Ads (728x90)

*अल्पसंख्यक समाज विपक्ष के लिए सिर्फ वोट बैंक है उसका सिर्फ इस्तेमाल ही किया गया*

*शिवसेना के .७ उम्मीदवार  निर्विरोध चुने गए यह तो ट्रेलर है पिक्चर अभी बाकी है - शायना एन. सी*

मुंबई, दिनांक २ जानेवारी २०२६, अल्पसंख्याक समाज के विकास के लिए महायुति की सरकार हमेशा अल्पसंख्याक समाज के साथ खड़ी रही है , शिवसेना के मुख्य नेता और महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने हमेशा आलसपसंखयक समाज के विकास को गति देने का काम किया है।  शिवसेना की राष्ट्रिय प्रवक्ता शायना एन .सी. ने मुंबई में पत्रकार परिषद को संबोधित करते हुए कहा की महायुति की सरकार ने हमेशा अल्पसंख्यक समाज के विकास के लिए काम किया है और आगे भी करती रहेगी , एकनाथ शिंदे जी जिस वक्त मुख्यमंत्री थे उस वक्त उन्होंने अल्पसंख्यक समाज के लिए जितनी निधि दी थी वो किसी सरकार ने नहीं दी , विपक्ष ने हमेशा अल्पसंख्यक समाज को एक वोट बैंक की तरह देखा है लेकिन महायुति सरकार ने हमेशा उनके विकास के बारे में निर्णय लिया है।  
 
शिवसेना की राष्ट्रीय प्रवक्ता शायना एन.सी. ने कहा कि मुख्यमंत्री रहते हुए एकनाथ शिंदे जी ने जाति और धर्म से ऊपर उठकर फैसले लिए और कई कल्याणकारी योजनाएं लागू की उसका फायदा आज अल्पसंख्यक समाज को हो रहा है। शिंदे साहब ने मदरसा आधुनिकीकरण योजना के तहत प्रति मदरसा  को १० लाख रुपये की सहायता दी ,मदरसा शिक्षकों के वेतन में वृद्धि कर उसे १८ हजार रुपये किया अल्पसंख्यक विद्यार्थियों को ५० हजार रुपये तक की छात्रवृत्ति, साथ ही विदेशी छात्रवृत्ति भी प्रदान की गई।

मौलाना आजाद आर्थिक विकास महामंडल के फंड को बढ़ा कर १ हजार करोड़ रुपये  किया गया और सबसे ख़ास हमारी लाखो अल्पसंख्यक बहनो को लाड़ली बहन योजना के तहत फायदा मिल रहा है। शायना एन. सी  ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए उन्हें याद दिलाया कि जिस वक्त पहलगाम में आतंकी हमला हुआ था उस वक्त अपनी जान की परवाह किए बिना भारतीय परिवारों की रक्षा करने वाले , घोड़े वाले सईद आदिल हुसैन शाह को शिवसेना की ओर से घर बनाकर दिया गया,जो मानवता और सामाजिक जिम्मेदारी का उदाहरण है।

उन्होंने आगे कहा कि विपक्ष सिर्फ अल्पसंख्यक को वोट बैंक की तरह इस्तेमाल करता है लेकिन महायुति की सरकार उनके विकास के बारे में सोचती है और उसी दिशा में काम करती है शिवसेना की स्पष्ट नीति है मुंबई और महाराष्ट्र के अल्पसंख्यक समुदाय को आर्थिक, सामाजिक न्याय और सम्मान दिलाना।शिवसेना की राष्ट्रीय प्रवक्ता शायना एन.सी. ने जानकारी देते हुए कहा कि हमारी सरकार ने जैन आर्थिक विकास मंडल को मान्यता दी ,बौद्ध संस्थाओं को १० लाख रुपये का अनुदान प्रदान किया गया है। अल्पसंख्यक समाज के विकास , रोजगार और शिक्षा के लिए हर तरह की योजना सरकार की तरफ से बनाई गई है जिसका फायदा उन्हें आज हो रहा है ,

*बॉक्स*

शिवसेना की राष्ट्रीय प्रवक्ता शायना एन.सी. ने विश्वास जताया है कि आगामी महानगरपालिका चुनावों में महायुति गठबंधन की जीत तय है। महानगरपालिका चुनाव से पहले ही शिवसेना के ७ नगरसेवक निर्विरोध चुने जा चुके हैं।शायना एन.सी. ने दावा किया कि राज्य की २९ महानगरपालिकाओं पर महायुति गठबंधन की जीत होगी। उन्होंने आगे जानकारी देते हुए बताया कि कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका के प्रभाग क्रमांक २४ से रमेश म्हात्रे, विश्वनाथ राणे और वृषाली जोशी निर्विरोध चुने गए हैं। इसके अलावा प्रभाग क्रमांक २८ से हर्षल मोरे निर्विरोध चुने गए। वहीं जलगांव महानगरपालिका के प्रभाग क्रमांक १८ से गौरव सोनवणे, प्रभाग क्रमांक ९ से मनोज चौधरी और प्रतिभा देशमुख शिवसेना के नगरसेवक निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं।

Post a Comment

Blogger