उद्घाटन पश्चात सेण्टर के बाहर मौजूद लोग व जांच मशीन के बारे में जानकारी देते प्रबंधक राजेश्वर राय।
- रमईपट्टी स्थित कचहरी रोड पर इन्दू स्कैन्स् का हुआ उद्घाटन
मीरजापुर। अब जनपद के लोगों को अधिकांश बीमारियों की जांच के लिए गैर जनपदों का चक्कर नहीं लगाना पडे़गा। नगर के रमईपट्टी स्थित इन्दू स्कैन्स खोल दिया गया है। सेण्टर का बुधवार को प्रबंधक राजेश्वर राय ने चैत्र नवरात्र के नवमी पर विधि विधान से पूजन करते हुए फीता काट उद्घाटन किया। श्री राय ने उद्घाटन अवसर पर आये लोगांे को इन्दू स्कैन्स् के बारे में जानकारियां प्रदान की। प्रबंधक ने कहा कि लखनऊ, फैजाबाद, इलाहाबाद, मउ, कानपुर, रायबरेली, शाहजहांपुर के बाद मीरजापुर में आठवां सेण्टर खोला गया है। प्रबंधक ने कहा कि इस जांच सेण्टर में सीटी स्कैन्स के साथ ही हर तमाम तरह के जांच किये जायेंगे जिसके लिए मरीज व तिमारदारों को गैर जनपदो का चक्कर लगाना पड़ता था। उन्होंने कहा कि सेण्टर पर स्लीस सीटी, डिजीटल एक्सरे, यूएसजी, कलर डेवलेपर स्ड्डी, अथर टेस्ट के अलावा रेडियो लाॅजिस्ट की सुविधाए रखी गयी हैं। इस मौके पर करुणकांत त्रिपाठी के अलावा इन्दू स्कैन्स् के समस्त स्टाप व भारी संख्या में नगर के आम गणमान्य नागरिकगण मौजूद रहे।
Post a Comment
Blogger Facebook