दर्शन व पूजन कर श्रद्धालुओं घरों की ओर हुए रवाना
विंध्याचल। चैत्र नवरात्र बुधवार को कन्या पूजन के साथ ही समाप्त हुआ। इस दौरान अपने घरों में नवरात्र के प्रथम दिन कलश की स्थापना किये माता के भक्तगण नवमी के दिन विधि विधान के साथ हवन व पूजन करने से पहले नौ कन्याओं का न सिर्फ पूजन किया बल्कि उन्हे बनाये पकवानों के साथ सत्कार करते हुए दान दक्षिणा भी प्रदान की। यह क्रम नगर के साथ ही ग्राम्यांचलों में भी देखा गया। व्रती महिलाएं भोर से ही घरों की साफ-सफाई मंे लग जाने के साथ ही विविध प्रकार के पकवान सूर्योदय से पहले ही तैयार कर लिया। स्नान व ध्यान करने के बाद कन्या पूजन की तैयारियां जोरों से चली। इस दिन जहां कन्याओं की पूछ ज्यादा ही बढ़ गयी थी इसी तरह उपरेहितगण भी नवमी के दिन हवन व पूजन कराने में व्यस्त रहे।
विंध्याचल। चैत्र नवरात्र बुधवार को कन्या पूजन के साथ ही समाप्त हुआ। इस दौरान अपने घरों में नवरात्र के प्रथम दिन कलश की स्थापना किये माता के भक्तगण नवमी के दिन विधि विधान के साथ हवन व पूजन करने से पहले नौ कन्याओं का न सिर्फ पूजन किया बल्कि उन्हे बनाये पकवानों के साथ सत्कार करते हुए दान दक्षिणा भी प्रदान की। यह क्रम नगर के साथ ही ग्राम्यांचलों में भी देखा गया। व्रती महिलाएं भोर से ही घरों की साफ-सफाई मंे लग जाने के साथ ही विविध प्रकार के पकवान सूर्योदय से पहले ही तैयार कर लिया। स्नान व ध्यान करने के बाद कन्या पूजन की तैयारियां जोरों से चली। इस दिन जहां कन्याओं की पूछ ज्यादा ही बढ़ गयी थी इसी तरह उपरेहितगण भी नवमी के दिन हवन व पूजन कराने में व्यस्त रहे।
Post a Comment
Blogger Facebook