राज्यपाल के अभिभाषन से राज्य वित्त बजट सत्र २०१७ का हुआ आगाज
मुंबई ता 6 : कृषी-जल संरक्षण, बुनियादी सुविधा के साथ ही महाराष्ट्र को शाश्वत और सर्वांगीण विकास को गती दी है। ऐसी बात राज्यपाल सी. विद्यासागर राव ने आज कही है। विधान मंडल के मध्यवर्ती सभागृह में राष्ट्रगीत के बाद राज्यपाल सी. विद्यासागर राव अभिभाषन के साथ ही राज्य का अर्थसंकल्पीय बजट सत्र 2017 शुरुआत आज हुई। इस दौरान वो बोल रहे थे। इस मौके पर विधान परिषद के सभापती रामराजे निंबाळकर, विधानसभा अध्यक्ष हरिभाऊ बागडे, मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, विधानसभा के विपक्ष के नेता राधाकृष्ण विखे पाटील, विधान परिषदे के विपक्ष नेता धनंजय मुंडे,संसदीय कामकाज मंत्री गिरिश बापट इनके साथ ही मंत्रिमंडल सदस्य और राज्य विधान मंडल के सदस्य उपस्थित थे।
पाँच सालो में राज्य के किसानों की आय दो गुना
कृषी उत्पादन बढाने को लेकर राज्य सरकार ने शाश्वत विकास योजना चलाई जा रही है। जिसके अंतर्गत पणन सहायता, फसल बीमा, जल संरक्षण,सिंचाई और कृषि संबधित योजनाए राज्य के किसानो के हित और विकास के लिए शुरू करने की बात कहकर राज्यपाल विद्यासागर राव ने कहा की, अगले पाँच सालो में इस योजनाओं से कृषि उत्पादन में दो गुना की बढोत्तरी होगी।
नानाजी देशमुख कृषी संजीवनी परियोजना
श्री. राव ने कहा की, अनुकूल मौसम और कृषी विकास परियोजना अंतर्गत विदर्भ और मराठवाडा के ४ हजार गावों को सूखे की चपेट से बचाने के लिए ४ हजार करोड़ रुपए का नानाजी देशमुख कृषी संजीवनी परियोजना यह विश्व बैंक द्वारा वित्त पोषित से शुरू किया जा रहा है। साथ ही कहा की विदर्भ की पूर्णा नदी के घाटी के १ हजार गावों की मिट्टी और जमीन की क्षार की समस्या को सौम्य करने का इस परियोजना का अहम उदिष्ट है।
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना को लागू करने में सफलता
राज्य में फसल बीमा योजना की पुनर्रचना करके २०१६ के खरीफ मौसम से ही प्रधानमंत्री फसल बिमा येाजना शुरू की गई है। १.०८ करोड़ किसानों ने अपना नाम इस योजना के लिए पंजीकृत किया है। इस योजना को अमल में लाने और लागू करने में महाराष्ट्र देश के बाकी राज्यो से आगे है। श्री. राव ने आगे कहा की, मृद् स्वास्थ्य पत्रिका योजना को चलाने वाला महाराष्ट्र यह देश में एकमेव राज्य होने की बात कही। साथ ही श्री. राव ने कहा की अभी तक ८० लाख किसानों को मृद् स्वास्थ्य पत्रिका का वितरण किया गया है । बाकी रहे किसानों को आगामी वर्ष में इस योजाना में शामिल किया जाएगा।
Ø किसान बाजार अभियान के माध्यम से राज्य में ९२ सप्ताह बाजारों की हुई शुरुवात
Ø आधारभूत कीमतों से १८ लाख क्विंटल अरहर की खरेदी
Ø प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजाना के तहत २६ अपूर्ण सिंचन परियोजए पूरा किया जाएगा
Ø धडक सिंचन योजना से राज्य में निर्माण हुई ६ हजार कुए
Ø जलयुक्त शिवार के जरिए से २.५ लाख से अधिक हुए काम
Ø उत्त्मराव पाटील वन उद्यान योजाना के माध्यम से राज्य में निर्माण किए जा रहे है ६८ जैव विविधता पार्क
Ø पिछले २ सालो में १ लाख ८० हजार से भी ज्यादा कृषी पंपो की विद्युतीकरण किया गया
|
राज्यपाल के अभिभाष के बाकी महत्वपूर्ण मुद्दे
Ø बृहन्मुंबई महानगरपालिका क्षेत्रा में सुधारित शुल्क पार्किंग संकुल नीति तयार की गई है जिसमे आगामी ३ सालो में अनेक जगहों पर सरकारी एवं निजी भागीदारी से पार्किंग संकुल निर्माण करने पूर्व प्रस्ताव है।
Ø राज्य में पहिले चरण में शिर्डी, अमरावती, गोंदिया, नाशिक, जळगाव, नांदेड, सोलापूर, कोल्हापूर, रत्नागिरी और सिंधुदूर्ग यह हवाई अड्डों को विकसित किया जा रहा है।
Ø नवी मुंबई हवाई अड्डे प्रभावित अधिसुचित क्षेत्र- नैना या स्वयंपूर्ण प्रस्तापित शहरो का विकास प्रारूप प्रसिद्ध किया गया है । जिसमे विशिष्ट भागीदारी तत्वपर आधारित है. जिसमे ४० प्रतिक्षत जमीन नवी मुंबई हवाई अड्डे को प्रभावित अधिसूचित क्षेत्र प्राधिकरण हो तो ६० प्रतिक्षत क्षेत्र जमीनदार की ओर से विकसित किया जाने वाला है
Ø नेरुल- उरण रेल्वे कॉरिडॉर का निर्माण कार्य शुरू है खारकोपर तक का पहले चरण काम जुलै २०१८ पर्यंत पूरा हो सकता है ।
नवी मुंबई स्थित बेलापूर-पेंढार मेट्रो रेल्वे परियोजना २०१८ तक पूरा होने की अपेक्षा है . इस के साथ ही मुंबई मेट्रो मार्ग-२ ब, मुंबई मेट्रो मार्ग-४ और पुणे मेट्रो जल्द ही शुरू होगी ।

Post a Comment
Blogger Facebook