दोनों स्मार्टफोन स्टाइलिश एवं दमदार खूबियों एवं उन्नत कैमरा से सुसज्जित हैंमार्च 2017: सैमसंग इंडिया ने आज 5.7 इंच गैलेक्सी ए7 और 5.2 इंच गैलेक्सी ए5 को लाॅन्च किया है। इस तरह कंपनी ने बेहद सफलतम गैलेक्सी ए सिरीज 2016 की परंपरा को आगे बढ़ाया है। गैलेक्सी ए (2017) में सैमसंग की आधुनिक एवं खोजपरक डिजाइन व टेक्नोलाॅजी दी गई है जोकि ग्राहकों को दमदार प्रदर्शन के साथ, उनकी छवि पेश करने में शानदार सहूलियत प्रदान करती है। कव्र्ड ग्लास एवं मेटल बाॅडी एक सुंदर प्रीमियम डिजाइन का निर्माण करती है, नये ड्युअल सिम गैलेक्सी ए सिरीज द्वारा वाटर एंवं डस्ट रेजिस्टेंस, उन्नत कैमरा खूबियों एवं फिंगरप्रिट स्कैनर की पेशकश की गई है।
इस लाॅन्च पर श्री असीम वारसी, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट, सैमसंग इंडिया ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुये कहा, ‘‘सैमसंग में, हम हमेशा अपने उपभोक्ताओं की जरूरतों के अनुसार नवाचार करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हम सुनिश्चित करते हैं कि उन्हें वर्तमान समय में बाजार में सबसे उन्नत एवं आधुनिक उत्पाद प्राप्त हों।‘‘
‘नवीनतम गैलेक्सी ए (2017) सिरीज हमारी प्रतिबद्धता का प्रतीक है। हमने उपयोक्ताओं को बेहरीतन परफाॅर्मेंस एवं प्रीमियम अनुभव प्रदान करने के लिए अपने पुराने माॅडल्स पर ग्राहकों का फीडबैक प्राप्त किया और अपनी अनूठी डिजाइन अप्रोच एवं फीचर्स पर काम किया।‘‘
प्रमुख स्मार्टफोन में अक्सर देखी जाने वाली सैमसंग की प्रीमियम डिजाइन धरोहर से प्रेरणा लेते हुये, गैलेक्सी ए में प्रीमियम एल्युमिनियम फ्रेम एवं 3डी कव्र्ड ग्लास बैक की खूबी दी गई है। जीरो कैमरा प्रोट्रूज़न एवं स्लीक डिजाइन, जिसमें कैमरा एवं होम की का बाॅडी के साथ बखूबी संयोजन किया गया है, के साथ डिवाइस पहले से कहीं ज्यादा सहज एवं चलाने में आसान है।
फ्रंट के साथ ही रियर में अपने एन्हैंस्ड 16-मेगापिक्सल के कैमरा के साथ, गैलेक्सी ए उपयोक्ताओं को वाइब्रैंट एवं स्पष्ट तस्वीरें लेकर अद्भुत यादें कैद करने में मदद करता है। लाइट$ टेक्नोलाॅजी व स्क्रीन फ्लैश के साथ उपयोक्ता कम रोशनी में भी इसके एफ1.9 लेंस से ब्राइट पिक्चर्स/सेल्फीज ले सकते हैं। कैमरा में खोजपरक फ्लोटिंग शटर बटन दिया गया है जिसे हाई रिजाॅल्यूशन, ब्लर फ्री सेल्फीज लेने में आसानी के लिए स्क्रीन पर कहीं भी मूव किया जा सकता है। गैलेक्सी ए 2017 में साधारण यूआइ बस एक हाथ से स्क्रीन स्वाइप करने, मोड बदलने अथवा पिक्चर इफेक्ट एक्टीवेट करने के लिए इंस्टैंट फिल्टर्स के लिए कैमरा कंट्रोल करने में सहायता करता है।
गैलेक्सी ए 2017 एडिशन में वाटर एवं डस्ट रेजिस्टेंस (आइपी68) भी पहली बार दिया गया है जोकि लोगों के नियमित फोन इस्तेमाल करने के तरीके को बदलता है। यह खूबियां बारिश, पसीने, धूल और रेत सहित विभिन्न तत्वों में भी उपकरण को सुरक्षित रखती हैं। गैलेक्सी ए 2017 में मैमोरी एवं बैटरी की विशाल क्षमता दी गई है। इसमें 256 जीबी तक का एक्सपैंडेबल स्टोरेज सपोर्ट है जोकि उपयोक्ताओं की अतिसक्रिय जीवनशैली को बरकरार रखता है। सैमसंग गैलेक्सी ए7 और सैमसंग गैलेक्सी ए5 फास्ट चार्जिंग को भी सक्षम बनाता है जिससे उपकरण तेजी से चार्ज होता है और फटाफट चालू हो जाता है। आसान संपर्कशीलता एवं तनावरहित चार्जिंग के लिए, गैलेक्सी ए रिवर्सिबल यूएसबी टाइप-सी पोर्ट से सुसज्जित है। इसमें आॅल्वेज-आॅन-डिस्प्ले की भी खूबी है जिससे उपयोक्ता डिवाइस को आॅन किये बगैर समय, कैलेंडर एवं नोटिफिकेशंस को फौरन जांच सकते हैं। इस तरह समय एवं बैटरी की बचत होती है।
गैलेक्सी ए 2017 दो स्टाइलिश रंगों- ब्लैक स्काई एवं गोल्ड सैंड में उपलब्ध है। ग्राहकों के लिए सैमसंग गैलेक्सी ए7 और सैमसंग गैलेक्सी ए5 की कीमत क्रमशः 33,490 रूपये और 28,990 रूपये है।

Post a Comment
Blogger Facebook