Ads (728x90)

भिवंडी। एम हुसेन। निजामपुरा पुलिस स्टेशन अंतर्गत मिल्लतनगर स्थित पडोस के बिल्डिंग में रहने वाली शिक्षिका से घनिष्ठता बनाकर विनयभंग करने वाले डॉक्टर को निजामपूर पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार किया है .डॉ.अकील अहमद सरवर शेख ( 46 निवासी .मरीना कॉम्प्लेक्स ,मिल्लत नगर ) को गिरफ्तार किया है .डॉक्टर ने पूर्व 25 दिनों से पडोस के मरीना - 1 बिल्डिंग की रहने वाली 23 वर्षीय शिक्षिका जो गोरसई स्थित स्रकूल में जाते समय इसका पीछा करते हुए परेशान कर रहा था तथा शिक्षिका के मोबाईल पर संपर्क कर अश्लील बात करता था .अंतत तंग आकर शिक्षिका ने डॉक्टर अकील के विरुद्ध निजामपूर पुलिस स्टेशन मामला दर्ज कराया है.पुलिस ने शिक्षिका की शिकायत पर डॉक्टर के विरुद्ध विनयभंग करने का मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।

Post a Comment

Blogger