प्रतापगढ़(प्रमोदश्रीवास्तव)। रविवार को लालगंज कोतवाली के लालगंज - कालाकांकर हाई- वे पर रात्रि सवा सात बजे इंण्डिकाl कार की जोरदार टक्कर में महिला गंभीर रूप से घायल। जिला अस्पताल रेफर। रामपुर के मो. अयूब की पत्नी राजिदा (५०) बाइक से गांव के परिचित राजा के साथ लालगंज से रामपुर बावली जा रही थी, रामपुर के समीप विपरीत दिशा से आ रही इंण्डिका कार ने टक्कर मार दिया। कार के चक्के ने घायल महिला का चेहरा कुचल दिया ।सूचना पर कोतवाल बालेश्वर तिवारी मौकेपर पहुॅचे। सी एच सी में घायल महिला को गंभीर द'शा में फौरी इलाज के बाद रेफर कर दिया गया। सी ओ अतुल सोनकर भी सी एच सी पहुॅचे। पुलिस कार की तलाश में जुटी।
Post a Comment
Blogger Facebook