Ads (728x90)

भिवंडी। एम हुसेन। पावरलूम कारखाने में बीम भरने का काम करने वाले सहकारी मजदूर मे उधार पैसों के लिए हुए विवाद में एक ने फावडे से सिर प्रहार करके सहकारी की हत्या करने की घटना खोणी गांव क्षेत्र के मूलचंद कंपाउंड स्थित शनिवार की रात्रि में घटित हुई है .पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार निलेश विजय जाधव (30 निवासी अर्जुननगर ,मिठपाडा ) नामक मजदूर पांडे शेठ के कारखाने में बीम भरने का काम करता था .उसने राजू नामक सहकारी मजदूर के पाससे एक महीना पूर्व 500 रुपये उधार लिया था .जिसे वापस करने के लिए राजु ने विजय से तादात कर रहा था .परंतु विजय के पास पैसे न होने के तुझे पैसे आठ दिन में देता हूं इस प्रकार से अनेकोबार उत्तर देचुका था .जिससे भडके राजु ने रात्रि विजय के सिर पर फावडे से जोरदार प्रहार कर दिया . जिसमें विजय गंभीर रूप से घायल हो गए और जमीन पर बेशुद्ध गिर गया पडोस के नागरिकों ने विजय को स्व. इंदिरा गांधी उप जिला अस्पताल ले गए .परंतु स्तिथि गंभीर होने के पश्चात अधिक उपचार के लिए ठाणे के सिविल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया .परंतु अस्पताल में उपचार शूरू होने पूर्व मृत्यू होने की डॉक्टरों ने घोषित किया .इस घटना में निजामपूर पुलिस स्टेशन ने राजू के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज कर लिया है जिसकी विस्तृत जांच एपीआय एम.बी.नरवणे कर रहे हैं। हत्यारा राजू फरार बताया आरहा है जिसकी तलाश पुलिस कर रही है .

Post a Comment

Blogger