Ads (728x90)

नालासोपारा ( आर आर सिह )नालासोपारा में रहने वाला २२ वर्षीय युवक ने शादी के लिए इनकार करने वाले युवती के फोटो को एडिट करके अश्लील फोटो पर लड़की का चेहरा लगा कर लड़की के व्हाटशॉप पर भेज दिया। इस घटना से डरी हुई लड़की ने पुलिस की मदत ली। पुलिस ने मामला दर्ज करके इस सरफिरा आशिक को सलाखो के पीछे पहुँचा दिया। २२ वर्षीय संदीप राजेंद्र गुरव है ।जिसकी मुलाकात 1 साल पहले फेसबुक के माध्यम से नालासोपारा की रहने वाली १९ वर्षीय लड़की से हुई। पहचान दोस्ती में तब्दील हो गई दोनों का मिलना जुलना शुरू हो गया ।और एक दिन संदीप ने युवती को शादी के लिए पूछा मगर युवती ने इंकार कर दिया ।इस इंकार से उसका प्यार दुश्मनी में बदल गया ।और उसने अपने प्रेमिका का फोटो फेसबुक से निकाल कर उसका फोटो एडिट करके अश्लील देह के साथ युवती का चेहरा लगाकर उसके व्हाट्साप पे भेज दिया । एक के बाद एक इस तरह के फोटो आने लगे तो युवती ने परेसान होकर नालासोपारा तुलिंज पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करायी। तुलींज पुलिस ने कई धराओ के तहत मामला दर्ज किया और आरोपी को गिरफ्तार करके तहकीकात चालू किया है की और ऐसे कितने लड़की को अपने जाल में फसाया है ।

Post a Comment

Blogger