Ads (728x90)

लखनऊ। राजधानी के मोहनलालगंज थानाक्षेत्र में एक युवक ने अवैध संबंधों के शक पर पत्नी से झगड़ने के बाद फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। सूचना पर पहंुची पुलिस ने शव को नीचे उतार मामले की जांच कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

मूलरुप से सीतापुर का रहने वाला नरेन्द्र कुमार दैनिक मजदूरी करके परिवार का भरण पोषण करता था। पत्नी ने बताया कि उनके पैसों से घर खर्च न चलने पर वह भी एक अस्पताल में काम करने लगी। इस समय उसकी नाईट शिफ्ट में ड्यूटी चल रही थी। बुधवार को वह काम के लिए घर से अस्पताल पहंुची, थोड़ी देर बाद पति आया और साथ में घर चलने की जिद करने लगा। काम का हवाला देकर उसके साथ जाने से पत्नी ने साफ इनकार कर दिया। इसको लेकर दोनों के बीच जमकर झगड़ा हुआ। बवाल को देखते हुए अस्पताल संचालक भी वहां पहंुच गए और आक्रोशित पति को समझाने लगे। इस पर युवक संचालक से भी भिड़ गया और पत्नी से नाराज होकर घर लौट आया। काम खत्म करके सुबह पत्नी जब घर पहंुची तो देखा कि पति का शव फांसी के फंदे से लटक रहा है। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहंुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर तहकीकात की। थाना प्रभारी ने बताया कि परिजनों से पूछताछ पर अभी तक यह जानकारी हुई कि युवक पत्नी पर शक करता था। वह चाहता था कि उसकी पत्नी अस्पताल में काम न करें और पत्नी उसी जगह काम करना चाहती थी, जिसको लेकर दोनों के बीच आये दिन झगड़ा होता था। पत्नी के अवैध संबंध के शक पर युवक ने फांसी लगा ली है। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम भेज मामले की जांच की जा रही है।

Post a Comment

Blogger