Ads (728x90)

कंतित मजार पर चादर चढ़ाते आयुक्त, डीआईजी, डीएम व एसपी।

मीरजापुर ( आशीष तिवारी ) चैत्र नवरात्र व कंतित उर्स मेला को सफल बनाये जाने की कामना पाले विंध्याचल मण्डलायुक्त रंजन कुमार, डीआईजी रतन कुमार, जिलाधिकारी कंचन वर्मा व पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी ने मेला प्रारम्भ होने के बाद बीती देर शाम कंतित स्थित बाबा के मजार पर पहुंच संयुक्तरूप से चादर चढ़ाया। पूरे अकीदत के साथ हुए चादरपोशी के बाद अधिकारियों द्वारा कुशलता की मन्नते मानी। चादरपोशी के बाद अधिकारियों ने संयुक्तरूप से मेला क्षेत्र का भ्रमण करते हुए तैनात सुरक्षाकर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किया जा रहा था। डीएम ने कहा कि मेला क्षेत्र में साफ-सफाई के साथ ही प्रकाश की समुचित व्यवस्था बनी रहे। इसमे किसी प्रकार की खामियां मिली तो सम्बन्धित अधिकारियों को किसी भी हालत में बख्सा न जायेगा। डीएम ने मूेला क्षेत्र में आये श्रद्धालुओं को पेयजल के लिए भटकना न पड़े इसलिए पानी की समुचित व्यवस्था बनाये रखने का निर्देश दिया।

Post a Comment

Blogger