कन्नौज ( शिवम् गुप्ता ) गुरसहायगंज थाना के गावँ लालपुर निवासी दिनेश चंद्र ने बताया कि बीती रात शाम 8 बजे लगभग मेरे पुत्र कन्हई लाल को अवनीश पुत्र चंद्र पाल बर्मा , सुरेन्द्र पुत्र बेचेलाल बर्मा , रजनेश पुत्र हबलदार बर्मा ने फोन कर भुने हुए आलू खाने के लिए बुलाया और अपहरण कर हत्या करने के बाद दोनों शवों को रेलवे ट्रैक पर मलिकपुर कन्नौज कोल्ड स्टोरेज के पीछे पुलिया के ऊपर रेलवे ट्रेक के पास मृतिका व् मृतक लहू लोहान अबस्था में दोनों शव पाये गए।
लड़की का काल्पनिक नाम शिवंजलि देवी जो कि अपने ननिहाल में अपने नाना कप्तान सिंह ,सुरेन्द्र बर्मा पुत्र बेंचेलाल की नातिन थी। जो कि लालपुर चियासर निवासी सुरेन्द्र बर्मा के घर पर रह रही थी। लड़के के पिता ने बताया कि आज सुबह 5 बजे लड़की के ननिहाल वाले में घर पर आये और पूछा कि तेरा कन्हई लाल कहाँ है।कुछ ही छड़ों में कुछ अज्ञात लोगों ने बताया कि कोल्ड स्टोरेज मलिकपुर के पीछे रेलवे ट्रेक पर एक युबक व् एक युवती की लाश पड़ी है। सुचना की जानकारी पाकर जव दिनेश चंद्र ने बहा जाकर देखा तो तो उनके होश उड़ गए मृत अबस्था में बहन पर उनका लड़का व् कप्तान सिंह की नातिन पड़ी हुई थी उह्नोने कप्तान सिंह को सुचना देकर पुलिस को भी सूचना दी
गुरसहायगंज पुलिस को सुचना मिलते ही मौके पर भारी तादात में पुलिस बल पहुँच गया और शवो को अपने कब्जे में लेकर पंचनाम भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
लड़की का काल्पनिक नाम शिवंजलि देवी जो कि अपने ननिहाल में अपने नाना कप्तान सिंह ,सुरेन्द्र बर्मा पुत्र बेंचेलाल की नातिन थी। जो कि लालपुर चियासर निवासी सुरेन्द्र बर्मा के घर पर रह रही थी। लड़के के पिता ने बताया कि आज सुबह 5 बजे लड़की के ननिहाल वाले में घर पर आये और पूछा कि तेरा कन्हई लाल कहाँ है।कुछ ही छड़ों में कुछ अज्ञात लोगों ने बताया कि कोल्ड स्टोरेज मलिकपुर के पीछे रेलवे ट्रेक पर एक युबक व् एक युवती की लाश पड़ी है। सुचना की जानकारी पाकर जव दिनेश चंद्र ने बहा जाकर देखा तो तो उनके होश उड़ गए मृत अबस्था में बहन पर उनका लड़का व् कप्तान सिंह की नातिन पड़ी हुई थी उह्नोने कप्तान सिंह को सुचना देकर पुलिस को भी सूचना दी
गुरसहायगंज पुलिस को सुचना मिलते ही मौके पर भारी तादात में पुलिस बल पहुँच गया और शवो को अपने कब्जे में लेकर पंचनाम भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।


Post a Comment
Blogger Facebook