जनशक्ति फॉउंडेशन का ‘मुबईकर गौरव सम्मान’ कार्यक्रम हुआ संपन्न
वसई (आर आर सिंह ) अँधेरी – जनशक्ति फाउंडेशन द्वारा अँधेरी पूर्व के कामगार कल्याण भवन में देश के शूरवीरों की याद में एक देशभक्ति से सराबोर एक रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जहाँ मुंबई में रहकर वर्षों से अपने काम को अपना कर्तव्य मानकर काम करने वाले अधिकारियों, पत्रकारिता जगत में अपनी लेखनी का लोहा मनवाने वाले साहित्यकारों, समाजसेवकों और सीमा पर शहीद होने वाले शूरवीरों को याद करते हुए उनके परिजनों को शहीद दिवस के अवसर पर सामाजिक संस्था जनशक्ति फाउंडेशन द्वारा ‘मुंबईकर गौरव सम्मान’ से सम्मानित किया गया. इस अवसर पर कार्यक्रम में उपस्थित हजारों लोगों ने वन्देमातरम के नारों से पूरे हाल को गुंजायमान कर दिया. बता दें कि सामाजिक संस्था जनशक्ति फाउंनडेशन देश भर में पिछले 5 वर्षों से सामाजिक कार्य करती आ रही है. वह चाहे शिक्षा और स्वास्थ्य का क्षेत्र हो या फिर समाज कल्याण का, जनशक्ति फाऊंडेशन हमेशा ही प्रयत्नशील रही है. इसी कड़ी में पिछले दिनों संस्था द्वारा प्रति वर्ष की तरह इस वर्ष भी 23 मार्च को शहीदे आजम भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव की शहादत को याद करते हुए उनके सम्मान में ‘एक शाम शहीदों के नाम’ देशभक्ति गीतों के कार्यक्रम का आयोजन किया. कार्यक्रम के बारे में संस्था के अध्यक्ष एवं कार्यक्रम के आयोजक जय शंकर सिंह ने बताया कि संस्था इस तरह का कार्यक्रम पिछले पांच वर्षों से लगातार देश के लिए वीरगति प्राप्त शहीदों के सम्मान में आयोजित करती आ रही है. यह कार्यक्रम का छठवां वर्ष है, जिसमें समाज के सम्मानित व्यक्तियों के साथ-साथ अपने कर्तव्यों का निर्वाह पूरी निष्ठा और ईमानदारी से करने वाले अधिकारियों, पत्रकारिता जगत में अपने लेखनी का लोहा मनवाने वाले साहित्यकारों, समाजसेवकों और सीमा पर शहीद होने वाले शूरवीरों के परिजनों को संस्था की ओर से ‘मुंबईकर गौरव सम्मान’ से सम्मानित किया जाता है. वहीं महाराष्ट्र राज्य के पूर्व मंत्री और उ.प्र के सांसद रह चुके रमेश दुबे ने भी कार्यक्रम में उपस्थित रहकर संस्था को अपनी शुभकामनाएँ दीं। इनके अलावा कार्यक्रम में आए भाजपा नेता और प्रवक्ता प्रेम शुक्ला, फेरीवालों के नेता दया शंकर सिंह, साहित्य प्रेमी और कार्य सम्राट नगरसेवक सुनील यादव,नगरसेवक अभिजीत सामंत, नगरसेवक पंकज यादव, नगरसेवक जगदीश आमीन, कमलेश राय, भवन निर्माता राजीव दुबे, ब्राह्मण सेवा संघ के संस्थापक एवं भाजपा के तेजतर्रार नेता इंद्रसेन उपाध्याय, महापौर पुरस्कार से पुरस्कृत शिक्षिका रेखा यादव, सम्पूर्ण भागवत गीता को सरलगीता में लिखने वाले प्रख्यात लेखक अजय भट्टाचार्य, अपने कौशल व हिम्मत के बल पर मुंबई से अंडरवर्ल्ड का सफाया करने वाले मशहूर पुलिस अधिकारी प्रदीप शर्मा को भी सम्मानित किया गया. इस मौके पर कार्यक्रम में उपस्थित सम्मानित अतिथियों ने संस्था द्वारा किये जा रहे कार्यों की प्रशंसा करते हुए इस कार्यक्रम की सराहना की और भविष्य में संस्था और उन्नति करे ऐसीकामना की. शहीदों की याद में आयोजित किए गए इस कार्यक्रम में मुबई शहर की कई अन्य सम्मानित हस्तियाँ भी उपस्थित रहीं. कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से राजकुमार गुप्ता की विशेष भूमिका रही.

Post a Comment
Blogger Facebook