मीरजापुर। विधान सभा सामान्य निर्वाचन में बरती गयी सख्ती का आलम यह रहा कि बुधवार पर नगर समेत छानबे, मड़िहान, चुनार, मझवां विधान सभा क्षेत्रों में स्थित सभी दुकाने पूरी तरह से बंद रखी गयी। यदि कहीं भूल से खुली हों तो ऐसे दुकानों को पुलिस वालों ने मौके पर पहुंच बंद कराया यह क्रम मतदान समाप्ति तक चला। दुकाने बंद होने से सड़को पर पूरी तरह से सन्नाटा सा पसरा रहा। नगर का आलम यह रहा कि लोग चाय व पान के लिए गलियों में स्थित दुकानों का चक्कर लगाते रहे पर ऐसे स्थानों पर पहुचे लोगों को मायूसी हाथ लगी।
Post a Comment
Blogger Facebook