मीरजापुर। विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2017 में बुधवार को सम्पन्न हुए चुनाव के दौरान नगर विधान सभा समेत चुनार, छानबे, मड़िहान व मझवां विधान सभा क्षेत्रों में हुए चुनाव प्रतिशत जानने के लिए कंट्रोलरुम में अधिकारी से लेकर तैनात कर्मचारी हलकान रहे। बुधवार को मतदाताओं ने भी अपनी दरियादिली दिखलाते हुए सात बजे से शुरु हुए मतदान में जमकर मतदान किया और और शाम को पांच बजे तक जिले में मतदान का औसत 62.6 प्रतिशत मतदान होने की सूचना प्राप्त हुई जिसमें नक्सल प्रभावित क्षेत्र मड़िहान विधान सभा में 67 प्रतिशत मतदान हुआ। इसके अलावा छानबे में 62, मझवां में 61, नगर में 60 व चुनार में 63 प्रतिशत मतदान हुआ। जिसमें कई बूथों पर 75 प्रतिशत होने की सूचना प्राप्त हुई जिसमें छानबे विधान सभा के तेदुआं गांव में 73.85, मझवां विधान सभा के इटवा गांव में 77 प्रतिशत, छानबे विधान सभा के बनवारीपुर गांव में 75 व चुनार विधान सभा के मठना में 75 प्रतिशत लोगो ने मतदान कर एक मजबूत लोकतंत्र के निर्माण का प्रयास किया। कई स्थानों पर ईवीएम के खराब होने के कारण मतदान कुछ देर के लिए प्रभावित रहा। वहीं जिला प्रशासन भी चुनाव के मद्देनजर चैकस रहा और कई बूथो पर जिलाधिकारी कंचन वर्मा व पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी संयुक्तरुप से निरीक्षण कर चल रहे चुनाव की तैयारियों का भी जायजा लिया। कई बूथो पर मतदानकर्मियों की लापरवाही के चलते मतदान देर शाम तक चलता रहा और पांच बजे के बाद भी कई स्थानों पर मतदाता देर शाम तक कतार में लग अपनी बारी की प्रतिक्षा करते रहे।
Post a Comment
Blogger Facebook