Ads (728x90)

भिवंडी। एम हुसेन। भिवंडी तालुका के कवाड ग्रामपंचायत की सरपंच कविता मुकेश भांगरे के त्यागपत्र दिये जाने के बाद यह पद रिक्त था। उक्त ग्रामपंचायत के सरपंचपद पद पर ठाणे जि.प.मुख्यकार्यकारी अधिकारी किशोर राजे निंबालकर पूर्व उपसरपंच निलेश गुरव की प्रभारी सरपंच के रूप में नियुक्ति की है.कवाड ग्रामपंचायत के सरपंचपद पर वर्षभर पूर्व कविता भामरे निर्वाचित हुई थीं .परंतु उन्होंने कुछ कारणों वश 22 जनवरी को सरपंचपद से त्यागपत्र दे दिया था . इनके त्यागपत्र की ग्रामपंचायत,पंचायत समिती स्तर पर सत्यता की जांचपडताल कर पुष्टि करने के बाद मुख्य कार्यकारी अधिकारी किशोर राजे निंबालकर ने सरपंच कविता भांगरे का त्यागपत्र स्वीकारते हुए उपसरपंच निलेश गुरव को प्रभारी सरपंच पद पर नियुक्त किया है .प्रभारी सरपंच पद का कार्यभार स्वीकारने के लिए शनिवार को मासिक सभा का आयोजन किया गया था .इस सभा के लिए ग्रा.पं.सदस्य गोविंद मुंजे ,प्रशांत डोंगरे,कविता भांगरे ,भाग्यश्री गुरव ,उषा लहांगे ,तानाजी लहांगे ,सोनाली पवार,शुभांगी हाडके ,बेबी जाधव,विजय भांगरे ,सचिन शेलार आदि सदस्य उपस्थित होते परंतु रंजना दुमाडा अनुपस्थित थी.प्रभारी सरपंच पद कार्यभार स्वीकारते हुए निलेश गुरव ने सभी के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि सदस्यां रंजना दुमाडा के सहकार्य से संपूर्ण गावं के विकास के लिए मैं हर संभव प्रयत्नशील रहूंग तथा सांसद कपिल पाटिल के आशीर्वाद से विविध योजना साकार करने के लिए संकल्प लिया .

Post a Comment

Blogger