Ads (728x90)

 


मुबई । हिन्दुस्तान की आवाज़ । मोहम्मद मुकीम शेख  

 अभी हाल ही में केंद्रीय सामाजिक न्याय राज्यमंत्री रामदास आठवले ने अपनी धर्मपत्नी सीमा आठवले और चिरंजीव जीत आठवले के साथ अमेरिका का दौरा किया।इस दौरान उन्होंने न्युआर्क सिटी युनाइटेड नेशन (संयुक्त राष्ट्र संघ) मुख्यालय परिसर का भ्रमण के दौरान महात्मा गाँधी और नेल्सन मंडला की प्रतिमा का अवलोकन किया और सपरिवार नेल्सन मंडेला के अतिरिक्त कुछ और खुबसूरत जगहों पर यादगार स्वरूप अपनी तस्वीरें भी खिंचवाई।तत्पश्चात उन्होनें युनो कार्यालय में सम्बंधित अधिकारियों से मिलकर नेल्सन मंडेला और महात्मा गाँधी की तरह ही भारतीय संविधान के शिल्पकार महामानव डॉ बाबासाहेब अम्बेडकर की प्रतिमा स्थापित करने की मांग किया।इसलिये कि ऐसा करने से भारत और खासकर भारतीय दलित समाज के लोगों के लिए बेहद खुशी की बात होगी और उनके मन में अमेरिका के लिए सम्मान भी बढ़ेगा।इस कार्य को धरातल पर लाने के लिए भारत सरकार से पहल करने की बात रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के (आठवले) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय सामाजिक न्याय राज्यमंत्री रामदास आठवले ने कही हैं।


उपरोक्त आशय की जानकारी आरपीआई (आठवले) पार्टी के मीडिया प्रभारी हेमंत रणपिसे ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी है।

प्रस्तुति:-कपिलदेव खरवार

Next
This is the most recent post.
Previous
Older Post

Post a Comment

Blogger