मुंबई । हिन्दुस्तान की आवाज़ । मोहम्मद मुकीम शेख
आज के युवक और युवतियों में डॉक्टर और इंजिनीयर बनने की होड़ सी लग गई है।लेकिन मेरा ऐसा मानना है कि उनके लिये देश का सुनेहरा इतिहास की जानकारी जरूरी है।
मुंबई और महाराष्ट्र की चर्चित सामाजिक संस्था मनराज प्रतिष्ठान के मुख्य न्यासी व कुर्ला के युवा सामाजसेवी मनोज राजन नाथानी ने आजादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य पर प्रकाशित भारत गाथा के लोकार्पण समारोह में बतौर प्रमुख अतिथि के रूप में बोल रहे थे।उन्होने अपने भाषण में यह भी कहा कि अपने देश को भलीभांति करीब से जानने और पहचानने के लिए इसके गौरवशाली और सम्बृद्ध इतिहास को पढ़ने की जरूरत है।भारत गाथा में हमको अपने भारत का प्रचीन सभ्यता और संस्कृति के साथ साथ अपने महापुरुषों के बारे में विस्तृत जानकारी मिली है।भारत में जितने सारे धर्म है।उन सबकी जानकारी इस किताब में युवा पीढ़ी के लिए उपयोगी साबित होगी।मैं इस सार्थक प्रयास के लिए इसके प्रकाशक प्रभाकर अनंत राय को दिल से बधाई देना चाहता हूँ।प्रभाकर अनंत राय ने अपना मनोगत व्यक्त करते हुए कहा कि आज मनोज नाथानी के सहयोग से इस भारत गाथा पत्रिका का विमोचन सम्भव हो पाया है।मनोज नाथानी भवन निर्माता तो जरुर हैं।लेकिन उससे कहीं अधिक सामाज सेवक की भूमिका में सक्रिय हैं।इसी इमारत में अपनी मां के नाम पर समाज के गरीब लोगों के लिये मुफ्त दवाखाना चला रहे हैं।हर रविवार को मुफ्त चिकित्सा एवं स्वास्थ्य शिविर का आयोजन कर बिमार लोगों का ईलाज करने का काम कर रहे हैं।इनके सामाजिक कार्यों का उल्लेख नही किया जा सकता है।उन्होनें कार्यक्रम के समापन पर मनोज राजन नाथानी को शाल देकर उन्हें सम्मानित किया।
इस मौके पर अमर पटवर्धन,वरिष्ठ पत्रकार अनिल गलगली,आदित्य दुबे,राजकुमार सिंह,विजय सिंह कौशिक,डॉ दिपनारायण शुक्ला,किरण दामले,चेतन कोरगावकर,रविन्द्र होवाले के अलावा कई गणमान्य लोग मौजूद थे।
फोटो:-कपिलदेव खरवार
Post a Comment
Blogger Facebook