Ads (728x90)


मुंबई | हिन्दुस्तान की आवाज | मोहम्मद मुकीम शेख

शिक्षण निरीक्षक बृहन्मंबई उत्तर विभाग तथा एम पूर्व विभाग विज्ञान प्रदर्शन व सह शालेय उपक्रम समिति द्वारा नूतन विद्या मंदिर वि ना पुरव मार्ग मानखुर्द में 3 दिन का तालुका स्तरीय विज्ञान प्रदर्शन 2022-2023 का बड़े पैमाने पर आयोजन किया गया।


ट्राम्बे पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्य हलीमा फ़नीबंद और मुख्य ट्रस्टी और मुंबई कांग्रेस के नेता डॉ सत्तार खान ने इस आयोजन को सफल बनाने के लिए अपना भरपूर सहयोग दिया। 

प्रिन्स ग्रोवर ने 4 जनवरी को विज्ञान प्रदर्शन का उद्घाटन किया।मुख्य अतिथि उर्मिला पारधे विशेष अतिथि पूजा चव्हाण उपस्थित थे।डॉ विजय आहेर ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की।भीवदास देवकर,गजेन्द्र बनसोडे,सुनीता सुरवसे,संजय उदागे भी मंच पर आसीन थे।5 जनवरी को 2021-22 का पुरस्कार वितरण के अवसर पर प्रमुख अतिथि मोहम्मद सुलेमान फारुकी विशेष अतिथि सचिन सुशील ने क्षात्रों का मार्गदर्शन करते हुए कहा कि अभ्यास और लगातार प्रयत्न करते रहना सफलता आपके पास एक दिन खुद बखुद चलकर आयेगी।आपमें से ही कोई ए पी जे कलाम बनकर देश का नाम रोशन करेगा।राजेश सावंत ने पुरस्कार वितरण समारोह की अध्यक्षता की।डॉ एम एफ खान और अनिल गांवकर भी मंच पर आसीन रहे।6 जनवरी को 2022-23 का पुरस्कार वितरण समारोह के प्रमुख अतिथि विधान परिषद सदस्य कपिल पाटिल के प्रतिनिधि सुभाष मोरे विशेष अतिथि सुधीर घाणेकर और कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे राजेन्द्र हटवार के सम्मान में क्षात्रों ने स्वागत गीत प्रस्तुत कर सभी अतिथियों मन मोह लिया।और पुरस्कार वितरण के पश्चात राष्ट्र गीत से कार्यक्रम का समापन हो गया। 

फोटो:-कपिलदेव खरवार

Post a Comment

Blogger