प्रतापगढ़ / हिन्दुस्तान की आवाज / मोहम्मद मुकीम शेख
सीडब्ल्यूसी मेंबर प्रमोद तिवारी के साथ करोड़ों की सड़क परियोजनाओं की सौपी सौगात, बोले प्रमोद तिवारी-प्रदेश मे विकास का माडल क्षेत्र बनेगा रामपुर खास
लालगंज, प्रतापगढ़। क्षेत्रीय विधायक एवं कांग्रेस विधानमण्डल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना ने गुरूवार को पूर्व राज्यसभा सदस्य तथा सीडब्ल्यूसी मेंबर प्रमोद तिवारी के साथ क्षेत्र को एक बड़ी करोड़ों की सड़क परियोजना की सौगात सौंपी। नेशनल हाइवे लखनऊ-वाराणसी से जुडे रायपुर तियांई से असरही सराय नरायन सिंह बारह किलोमीटर हाइवे सड़क के निर्माण कार्य के शुभारंभ पर विधायक मोना ने इस पर बनने वाले प्रवेश द्वार के लिए भी वैदिक मंत्रोच्चारण के मध्य समारोहपूर्वक रायपुर तियांई में भूमिपूजन किया। वहीं प्रमोद तिवारी के साथ विधायक मोना ने क्षेत्रवासियो को लालगंज धारूपुर हाइवे से जुडे पूरे केवल सरैंया पिच मार्ग के तहत भी नब्बे लाख की लागत से निर्मित सड़क की सौगात सौंपी। विधायक आराधना मिश्रा मोना के द्वारा क्षेत्र के सराय जानमती, रामपुर पावर हाउस, पूरे शिवावैश्य, करनराय, पूरे जोधा, मन्ना का पुरवा, कोटिला, असरही, के लिए अठारह करोड़ अरसठ लाख अडतीस हजार की लागत से लोक निर्माण विभाग द्वारा स्वीकृत हाइवे के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। इसके बाद बबुरी सराय जानमती तथा पूरे जोधा एवं असरही मे आयोजित बड़ी जनसभाओं को संबोधित करते हुए बतौर मुख्यअतिथि प्रमोद तिवारी ने कहा कि इन सड़क परियोजनाओं के साथ बिजली तथा शिक्षा एवं अन्य जरूरी विकास परियोजनाओं के विधायक मोना द्वारा मजबूत संचालन से रामपुरखास का विकास उज्जवल दर्पण बनकर चमक उठा है। श्री तिवारी ने कहा कि विकास के क्षेत्र मे अव्वल रामपुर खास की जनता के विश्वास को देखते हुए वह सदैव यहां के मान सम्मान और स्वाभिमान को भी मजबूत बनाए रखेगें। श्री तिवारी ने जनसभाओं मे राष्ट्रीय तथा प्रादेशिक राजनीतिक हालातों पर भी चर्चा करते हुए कहा कि देश के नवनिर्माण मे विकास मे बाधा बनने वाली ताकतो को जनता कभी भी अब स्वीकार नही करेगी। जनसभा की अध्यक्षता करते हुए क्षेत्रीय विधायक आराधना मिश्रा मोना ने कहा कि व्यापार विकास योजना से निर्मित सरैंया मार्ग के चलते अब लोगों को हाइवे के लिए आवागमन मे सुविधा होगी। वहीं सराय जानमती, पूरे जोधा, सराय नरायन सिंह, असरही के इस नहर हाइवे से क्षेत्र के आधा दर्जन से अधिक गांवो की बड़ी आबादी व दर्जनों लगे पुरवों की आबादी के लिए भी एक सुगम सड़क संसाधन मुहैया होगा। उन्होनें कहा कि सडक परियोजना की इस मजबूती से रामपुर खास व्यापार तथा शिक्षा एवं आर्थिक क्षेत्र मे आत्मनिर्भर मॉडल विकास का भी दर्जा हासिल करेगा। जनसभा का संचालन मीडिया प्रभारी ज्ञानप्रकाश शुक्ल ने किया। ब्लाक प्रमुख अमित प्रताप सिंह पंकज ने स्वागत तथा ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष केडी मिश्र ने आभार जताया। संयोजन चेयरपर्सन प्रतिनिधि संतोष द्विवेदी व रामपुर संग्रामगढ़ ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष लालजी यादव ने किया। जनसभा को प्रधान आफत सिंह, पारसनाथ शुक्ल, प्रधान अवधेश शर्मा, अलगूराम प्रजापति, डा. चंद्रेश सिंह, राकेश चतुर्वेदी ने संबोधित किया। इस मौके पर पूर्व प्रमुख भुवनेश्वर शुक्ल, गुलाम मोहम्मद, रवीन्द्र मिश्र, शीतला प्रसाद द्विवेदी, रघुनाथ सरोज, सुनील त्रिपाठी, माताफेर पाल, अजय द्विवेदी, उधम सिंह, आलोक सिंह, कुंवर ज्ञानेन्द्र सिंह, आदर्श सिंह, मो. सलीम, रामअवध यादव, छोटे लाल सरोज, पप्पू तिवारी, प्रीतेन्द्र ओझा, नादिर, माता प्रसाद पाण्डेय, अरूण पाण्डेय, कल्लू पाण्डेय, मुरलीधर तिवारी, त्रिभु तिवारी, प्रभात ओझा, महमूदआलम, हृदय नारायण मिश्र, बृजेश द्विवेदी, सिंटू मिश्र, दयाराम वर्मा, डा. सौरभ मिश्र, विद्याशंकर मिश्र, राजकुमार मिश्र, राहुल सिंह, प्रवीण मिश्र, आईपी मिश्र, पप्पू जायसवाल, शैलेन्द्र मिश्र, ज्ञानप्रकाश वर्मा आदि रहे।
Post a Comment
Blogger Facebook