कुशीनगर । हिन्दुस्तान की आवाज । विशेष संवाददाता
कुशीनगर उत्तर प्रदेश, सम्पूर्ण जगत को शांति,प्रेम और करुणा का संदेश देने वाले तथागत भगवान गौतम बुद्ध की महापरिनिर्वाण स्थली तबके कुशीनारा और आज का कुशीनगर में स्थानिक भाजपा विधायक रजनीकांत मणि त्रिपाठी ने भोजपुरी फिल्मों के अभिनेता और गायक धर्मेन्द्र खरवार को तथागत भगवान गौतम बुद्ध की तस्वीर और पुष्पगुच्छ देकर उनका सम्मान किया।
बतादें कि,कुशीनगर में भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति और जनजाति का स्नेह सम्मेलन का आयोजन कुशीनगर कसया पुराना रोड स्थित होटल ओम रेजीडेंसी में किया गया।
धर्मेंद्र खरवार ने मंच से स्वागत गीत और कई देशभक्ति गीत अपनी मधुर आवाज में प्रस्तुत कर उपस्थि सभी भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं का मनोरंजन कर उनका दिल जीत लिया।
इस स्नेह सम्मेलन में भाजपा के वरिष्ठ नेता और विधायक लक्ष्मण आचार्य प्रदेश मोर्चा अध्यक्ष संजय गोंड,विनोद खरवार,मुन्ना खरवार,पत्रकार राकेश खरवार,खरवार धर्मशाला एवं हनुमान मंदिर निर्माण समिति अध्यक्ष डॉ पवन खरवार[एमबीबीएस]प्रादेशिक खरवार सभा उत्तर प्रदेश जिला इकाई कुशीनगर अध्यक्ष और पूर्व ग्राम प्रधान रुदल खरवार बुद्ध स्नातकोत्तर महाविद्यालय कुशीनगर के प्रोफेसर इंद्राशन प्रसाद खरवार के अलावा भाजपा अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के सैकड़ों नेताओं और कार्यकर्ताओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराया।
कार्यक्रम के समापन पर धर्मेंद्र खरवार ने अपने सम्मान के लिए मंच पर उपस्थित सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं का दिल से आभार जताया।
वरिष्ठ गायक कलाकार और व्यास राजबल्लभ मनन खरवार,बच्चन कुशवाहा,चंद्रशेखर नन्हें पाण्डेय,रामनाथ खरवार,अदालत गुप्ता,रामदरस प्रसाद,भानुप्रताप के अलावा पत्रकार राजेश कुमार बबलू पाण्डेय,व्यापार मंडल समउर अनिल खरवार क्षेत्र पंचायत समिति सदस्य प्रिंस खरवार,संतोष खरवार,सत्यप्रकाश खरवार,मोहन शर्मा अध्यापक शैलेंद्र खरवार आदि ने धर्मेंद्र खरवार को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी।
उपरोक्त आशय की जानकारी कुशीनगर से इंद्रशन प्रसाद खरवार ने मुंबई स्टार न्यूज टूडे के संवाददाता से बातचीत के दौरान दी।
प्रस्तुति कपिलदेव खरवार
Post a Comment
Blogger Facebook