Ads (728x90)

 


मुंबई । हिन्दुस्तान की आवाज । मोहम्मद मुकीम शेख 

शिवसेना प्रभाग विभाग क्रमांक 153 के कार्य सम्राट नगर सेवक अनिल पाटणकर के निशाने पर है आजकल डेंगू और मलेरिया।


बरसात के मौसम में बदलाव होने से हवा और पानी में कई प्रकार के विषाणु कीट और मच्छर पैदा हो जाते हैं।उनकी चपेट में आने से आदमी को डेंगू और मलेरिया जैसी कई बीमारियां हो जाती है।लोगों को इस बीमारी से बचने के लिए अनिल पाटणकर ने मुंबई मनपा के सहयोग से अपने विभाग घाटला के खारदेव नगर में हर गली और प्रत्येक व्यक्ति के घर में कीट नाशक धुंआ और पानी के ड्रम में दावा छोड़वाया है।उनका एक ही संकल्प है अपने विभाग को डेंगू और मलेरिया से बिल्कुल मुक्त रखना।

इस मौके पर स्थानिक समाज सेविका मीनाक्षी पाटणकर,अनिता महाडीक,उमेश करकेरा,अनिल पटेल,कार्यालय प्रमुख मारुति वाघमारे के साथ मुंबई मनपा आरोग्य विभाग,धन कचरा विभाग के लोगों के अलावा शिवसेना के स्थानिक महिला और पुरुष दोनों ही कार्यकर्ताओं ने अपना भरपूर समय दिया।

          उल्लेखनीय बात यह है कि अनिल पाटणकर ने कोरोना कोविड 19 की खतरनाक बीमारी से लोगों को पूरी तरह सुरक्षित रखने के लिए युद्ध स्तर पर लोगों को वैक्सीन सेंटर शिविर के माध्यम से मुफ्त टिका उपलब्ध करा रहे हैं।अबतक 60 प्रतिशत लोगों ने पहला और दूसरा डोज का टीका लगवा लिया है।

फोटो कपिलदेव खरवार

Post a Comment

Blogger