मुंबई । हिन्दुस्तान की आवाज । मोहम्मद मुकीम शेख
मुंबई कांग्रेस के कार्यकारिणी सदस्य निलेश श्याम नानचे ने तथागत भगवान गौतम बुद्ध की जयंती बुद्ध पूर्णिमा पर चेंबर नाका कांग्रेस जनसंपर्क कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में बुद्ध की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनकी पावन स्मृति का अभिवादन किया । श्री नानचे ने डॉ बाबा साहेब आंबेडकर की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें आदरंजलि दी ।
इस मौके पर दक्षिण मध्य मुंबई जिला कांग्रेस कमेटी महासचिव शंकर खड़तरे , राजीव त्रिपाठी , जय सिंह गोयल , मनोज शुक्ला , अल्ताफ पटेल , मुराद मस्तान , रेखा सावंत , विक्रम म्हात्रे , लंकेश कांबले , अंकुश डोंगरे , शंकर कटधरे के अलावा कांग्रेस के कई नेता और कार्यकर्ताओं ने बुद्ध की स्मृति को नमन किया ।
मुंबई कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और पूर्व सांसद स्व एकनाथ गायकवाड़ की पावन में स्मृति में निलेश नानचे ने अपने जनसंपर्क कार्यालय चेंबूर नाका और वार्ड न 152 डॉ बाबासाहेब आंबेडकर उद्यान स्थित बुद्ध विहार में और वार्ड न 153 डी मैदान बुद्ध विहार तथा वार्ड न 154 इंदिरा नगर में सैकड़ों बच्चों और बड़ों को खीर खिलाया ।
फोटो--कपिलदेव खरवार
Post a Comment
Blogger Facebook