Ads (728x90)

Pratapgarh | Hindustan Ki Aawaz | Mohammed Mukim Shaikh


लालगंज, प्रतापगढ़: बाबा घुइसरनाथ धाम में हुए छब्बीसवें राष्ट्रीय एकता महोत्सव में कलाकारों का जादू दर्शकों पर सिर चढ़कर बोलता दिखा। वहीं महोत्सव में जुटी अपार भीड़ में क्षेत्रीय विधायक एवं कांग्रेस विधान मंडल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना तथा सीडब्लूसी मेम्बर प्रमोद तिवारी की लोकप्रियता भी बिंदास नजर आयी। आम्रपाली, रवि त्रिपाठी, निशा पाण्डेय व सत्येन्द्र पाठक के गायन व नृत्य का सुरूर महोत्सव के एक दिन बाद रविवार को भी हाट बाजारों तथा गांव इलाके में लोगों के बीच दिलकश अंदाज बया कर रहा है।  इधर लोगों में यह भी चर्चा जगह जगह छायी है कि महोत्सव की सफलता सिर्फ प्रमोद तिवारी और विधायक मोना का ही सुपरफास्ट नेतृत्व सेहरा ले सका है। महोत्सव के उद्घाटन और समापन सत्र में जब जब सास्कृतिक मंच से प्रमोद तिवारी बोलने खड़े हुए वहां जुटी अनगिनत भीड़ का जोश प्रमोद को सुनने के लिए किसी चोटी के कलाकार की प्रस्तुति से ज्यादा ही नजर आया। यही नही महफिल में नवजवानों का जोस भी पुलिस व प्रशासन से ज्यादा प्रमोद तिवारी में ही संभालने की कूबत भी बया कर गई। प्रशासन भी लोगों के बीच प्रमोद तिवारी तथा मोना की इस प्रकार की जमीनी पैठ को देख अंदर ही अंदर दांतों तले ऊॅगली दबाये दिखा। युवा लाॅबी से लेकर महिला लाॅबी तक आराधना मिश्रा मोना के प्रति उमड़े अपनत्व को भी देख लोगों में मोना की सीधी पैठ का अंदाज दे रहा था। युवा लाॅबी का जोश ही था कि प्रमोद तिवारी को घण्टों विशिष्ट लाॅबी छोड़कर दर्शक दीर्घा में कुर्सी पर धण्टों जमे देखा गया। महाशिवरात्री के दिन जिस तरह से प्रमोद तिवारी ने अपनी विधायक बेटी मोना तथा छोटी बेटी डाॅ0 विजय श्री सोना व पौत्र राघव के साथ घण्टों दर्शन के लिए अपनी बारी का इंतजार करते रहे । उससे भी आम श्रद्वालुओं में प्रमोद तिवारी का कद अपनत्व का दिल खुश नजारा भी लोगों की जुबा पर बया हो रहा है। महोत्सव में क्षेत्रीय विधायक आराधना मिश्रा मोना के पुत्र राघव मिश्र ने भी महोत्सव में अपने मीठे गले का जलवा बिखेरा तो राघव ने अपने शिष्ट कोमल व्यवहार से प्रमोद तिवारी तथा माॅ मोना की तरह अपना एक अलग ग्लैमर बनाने में कामयाब दिखे। महोत्सव में जिस तरह गुरूवार तथा शुक्रवार की रात बाबा धाम में तिल रखने की जगह नही दिखी और चोटी के कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियों से दर्शकों को यादगार महोत्सव की सौगात सौपी वह भी लोगों के जहन में प्रमोद तिवारी तथा विधायक मोना के संयोजन कला को दाद दे गयी है। छब्बीसवाॅ महोत्सव जिस तरह से सफल नजर आया उसे लेकर खुद प्रमोद तिवारी तथा आराधना मिश्रा मोना भी गदद नजर आये। 

महोत्सव की सफलता पर प्रमोद व मोना ने जताया आभार 


लालगंज, प्रतापगढ़: कांग्रेस विधानमण्डल दल की नेता एवं क्षेत्रीय विधायक आराधना मिश्रा मोना तथा पूर्व सांसद प्रमोद तिवारी ने बाबा घुइसरनाथ धाम मे 26वें राष्ट्रीय एकता महोत्सव मे प्रशासन तथा स्थानीय जनता एवं लाखों की संख्या मे एकत्रित हुए दर्शकों के महोत्सव को सफल बनाने मे ऐतिहासिक सहयोग के लिए आभार जताया है। प्रमोद व मोना ने रविवार को यहां मीडिया प्रभारी ज्ञान प्रकाश शुक्ल के हवाले से जारी संयुक्त रूप से बयान मे कहा है कि पिछले पच्चीस वर्षो के इतिहास की गाथा को और स्वर्णिम बनाते हुए जिस तरह से छब्बीस वें राष्ट्रीय एकता महोत्सव मे बाबा धाम मे सर्वाधिक संख्या मे एकत्रित दर्शको ने संयम व उत्साह का परिचय दिया है, उसके लिए प्रतापगढ़ विशेष रूप से रामपुरखास की जनता बधाई योग्य है। श्री तिवारी एवं आराधना मिश्रा ने महोत्सव की सफलता को बाबा घुइसरनाथ की असीम कृपा और रामपुरखास की जनता के प्रेम और अपनेपन भरे सहयोग को सेहरा दिया है। नेताद्वय ने महोत्सव मे विभिन्न कलाकारों के अनेकानेक मनोहारी उच्चस्तरीय कार्यक्रमों की भी सराहना करते हुए आयोजन समिति की ओर से कलाकारों का भी धन्यवाद जताया है।

Post a Comment

Blogger