Partapghar | Hindustan Ki Aawaz | Mohammed Mukim Shaikh
संग्रामगढ़ के रामपुर दाबी मनोहरा में जहरीली शराब पीने से बीमार मजदूरों में से नौ लोग स्वस्थ हो गुरुवार शाम सकुशल घर पहुँच गये। इससे मजदूर परिवारों में राहत व सकून दिखा। सीडब्लूसी मेंबर प्रमोद तिवारी ने इन्हें प्रयागराज मेडिकल कालेज से संसाधनों का प्रबंध कराकर घर पहुँचवाया। घर पहुँचे मजदूरों का विधायक आराधना मिश्रा मोना के प्रतिनिधि आशीष उपाध्याय ने कुशल क्षेम जाना। घर पहुँचे मजदूरों अमरीका,भुन्नलाल,रामदेव, नन्हेलाल,शीतला प्रसाद,सोना देवी, अमृत लाल ने बताया कि मेडिकल कालेज में प्रमोद तिवारी व मोना ने जिस तरह से हम गरीब मजदूरों का इलाज ,खान पान, का प्रबंध करवाया तथा तीन दिनो से बेटी सेाना के साथ अस्पताल में देख रेख करते रहे, उससे आज हम ठीक होकर घर आ गये। मीडिया प्रभारी ज्ञानप्रकाश शुक्ल ने जानकारी देते हुये बताया शेष अन्य भर्ती मजदूरों की प्रमोद तिवारी स्वयं देख रेख में जुटे हैं, शीघ्र वह भी स्वस्थ हो घर पहुँचा दिये जायेगें।
Post a Comment
Blogger Facebook