Ads (728x90)

 


मुंबई | हिन्दुस्तान की आवाज | मोहम्मद मुकीम शेख

मुंबई के प्रसिद्ध राजनेता साहित्यकार डॉ राममनोहर त्रिपाठी की 89 वीं जयंती के उपलक्ष्य पर गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी कुर्ला पश्चिम उनके आवास पर उनके चिरंजीव वरिष्ठ पत्रकार अनुराग त्रिपाठी और श्रीमती पूनम अनुराग त्रिपाठी ने रामायण पाठ सम्पन्न कराया । सुप्रसिद्ध भजन कीर्तन गायक प्रेम प्रकाश दुबे ने संगीतमय रामायण अपनी मधुर वाणी में स्व डॉ राममनोहर त्रिपाठी की आत्मा की शांति के लिए भगवान के श्रीचरणों में समर्पित किया । 

हवन पूजा के पश्चात अनुराग त्रिपाठी ने पं प्रेमप्रकाश दुबे का सम्मान किया शाल और गुलदस्ता भेंट कर ।


इस अवसर पर पूर्व मंत्री कृपाशंकर सिंह , राजहंस सिंह , उदयप्रताप सिंह , वरिष्ठ पत्रकार ब्रजमोहन पांडेय , रामकिशोर त्रिवेदी , अनिल गलगली , शिवजी गुप्ता , सैयद सलमान , कपिलदेव खरवार , मुंबई कांग्रेस कोषाध्यक्ष संदीप शुक्ला , निलेश नानचे , ठाकुर विजय सिंह , धाता मिश्रा , राजीव तिवारी , अमरनाथ तिवारी , सुभाष पिसाल , अजय शुक्ला , बंशीलाल सिंह , बाबू बतेली , जगदीप अरोरा ,  एडोकेट कैलाश अगवने , अज़ीज़ खान  के अलावा सैकड़ों लोगों ने संगीतमय रामायण पाठ का वाचन और श्रवण किया ।

समापन पर भोजपुरी फिल्मों के अभिनेता गायक धर्मेन्द्र खरवार ने माता रानी का भजन बाड़ी शेर पर सवार रूपवा मनवा मोहत बा , अपनी मधुर आवाज में गाकर मनोज तिवारी की याद ताजा करा दी । इस गीत पर महिलाओं ने तालियां बजाकर धर्मेन्द्र का पूरा साथ दिया ।

फोटो-- कपिलदेव खरवार

Post a Comment

Blogger