Ads (728x90)


मुंबई | हिन्दुस्तान की आवाज | मोहम्मद मुकीम शेख

मुंबई कांग्रेस के नवनियुक्त अध्यक्ष अशोक जगताप जिन्हें हर कार्यकर्ता बड़े ही प्यार से भाई के सम्बोधन से पुकारता है । उसी भाई जगताप ने रिपब्लिकन टी वी चैनल के प्रमुख अर्नब गोस्वामी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर वरली के जाम्बोरी मैदान से टी वी चैनल कार्यालय तक मुंबई कांग्रेस की तरफ से एक भव्य पैमाने पर रैली निकाली और अपना दम दिखा कर उन्होंने साबित कर दिया आज भी मुंबई में कांग्रेस पार्टी किसी से संगठन के मामले में ज़रा भी कम नहीं है । बस जरूरत इस बात की है आज के कांग्रेस के बिखरे हीरे जैसे नेता और मोती जैसे कार्यकर्ताओं को एक मंच पर लाने का प्रयास करना । आगामी मनपा चुनाव में कांग्रेस को हार से बचाने के लिए कांग्रेस का हाई कमान मुंबई कांग्रेस के अध्यक्ष को लगातार बदल कर एक प्रयोग कर रहा था । लेकिन उसे कहीं भी सफलता दिखाई नहीं दे रही थी । हाई कमान ने  इसी क्रम में  मुंबई कांग्रेस की बागडोर मुंबई के चर्चित युवा विधायक और तेज तर्रार मजदूर नेता भाई जगताप को दे दिया है । इसके लिए महाराष्ट्र व मुंबई कांग्रेस प्रभारी एच के पाटिल को कड़ी मेहनत करनी पड़ी थी । उनको यह जिम्मेदारी उस समय दी गई जब कांग्रेस के नेता एक दूसरे को नीचा दिखाने के मौके तलाश रहे थे । ऐसे में अर्नब गोस्वामी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर रैली का आयोजन करना भाई जगताप के लिए एक चुनौती भरा काम था । उन्होंने इस चुनौती को केवल स्वीकार ही नहीं बल्कि इसको पूरी तरह सफल बनाकर यह बात साबित कर दिखाया की उनके भीतर मुंबई कांग्रेस का नेतृत्व करने की बड़ी क्षमता है । वरली जांबोरी मैदान का पूरा परिसर कांग्रेस के पोस्टर देश द्रोही अर्नब गोस्वामी को गिरफ्तार करो से भरा हुआ था । रैली में भाई जगताप आगे बढ़ो हम तुम्हारे साथ हैं और भाजपा के दलाल अर्नब गोस्वामी को गिरफ्तार करो के नरों से पूरा वरली का आसमान गूंज रहा था ।


 मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष भाई जगताप , कार्याध्यक्ष चरण सिंह सप्रा , मंत्री वर्षा गायकवाड़ , ने बारी बरी से बीडीडी चाल में डॉ बाबा साहेब आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण  के बाद रैली निकाली गई । मुंबई कांग्रेस महासचिव संदेश कोंडविलकर , भूषण पाटिल , शांताराम भावसार आदि कई नेता कार्यकर्त्ताओंं को नियंत्रित करने की कोशिश कर रहे थे जब की मुंबई कांग्रेस प्रवक्ता अरुण सावंत को मिनी ट्रक पर माइक से रैली को दिशा निर्देश देते देखा गया । उसके पीछे भाई जगताप के साथ कांग्रेस के सैकड़ों नेता और हजारों कार्यकर्ता जुलूस की शक्ल में बड़ी तेजी से टी वी चैनल के कार्यालय की तरफ बढ़ रहे थे अर्नब गोस्वामी को भारतीय पत्रकारिता की भाषा सीखने के लिए । कार्यकर्ताओं का जोश तो बस आसमान छू रहा था इसलिए की रैली का नेतृत्व पहली बार उनके नये अध्यक्ष भाई जगताप  कर रहे थे । गंतव्य स्थल पर रैली के समापन पर भाई जगताप ने अपने भाषण में अर्नब गोस्वामी को भाजपा का दलाल और देश द्रोही बता कर उन्हें तत्काल गिरफ्तार करने की मुंबई पुलिस प्रशासन से मांग किया । श्री जगताप ने मुंबई पुलिस की सराहना करते हुए रैली की सफलता के लिए अपने सभी नेता और कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया ।


एआईसीसी सचिव आशीष दुआ , सोनल पटेल , बी एम संदीप , कार्याध्यक्ष चरण सिंह सप्रा , मंत्री असलम शेख  , वर्षा गायकवाड़ , पूर्व मंत्री मोहम्मद आरिफ नसीम खान , ने भी रैली को संबोधित किया । रैली में पूर्व सांसद व पूर्व अध्यक्ष मुंबई कांग्रेस एकनाथ गायकवाड़ , अखिल भारतीय महिला कांग्रेस महासचिव जेनेट डिसूज़ा पूर्व मंत्री चंद्रकांत हंडोरे , बाबा सिद्दीकी , विधायक अमीन पटेल , जीशान सिद्दीकी , पूर्व विधायक अशोक जाधव , मधु चव्हाण , उपाध्यक्ष विरेन्द्र बक्षी , धर्मेश व्यास , मनपा विरोधी पक्ष नेता रवि राजा , संदीप शुक्ला , भंवर सिंह राजपुरोहित , उपेन्द्र दोषी , गणेश कुमार यादव , सूरज सिंह , मुंबई सचिव लक्ष्मण  व ट्रेड एंड कामर्स प्रकोष्ठ अध्यक्ष लक्ष्मण कोठारी , सुरेशचंद्र राजहंस , ब्रजमोहन शर्मा , आंनद शुक्ला , विकास तांबे , कैलाश अरावडे , शिव कुमार लाड , राजू ठक्कर , तुषार गायकवाड़ , जिला अध्यक्ष हुकमराज मेहता , अशोक सूत्रालय , सुनील नरसाले , प्रनिल नायर , जियाउर्रहमान वाहिदी , चंद्रकांत निरभवने , महिला कांग्रेस अध्यक्ष डॉ अजंता यादव , मुंबई डॉक्टर प्रकोष्ठ अध्यक्ष डॉ दिनेश हेगडे ,  उत्तर भारतीय प्रकोष्ठ अध्यक्ष यशवंत सिंह , अनुसूचित जाति अध्यक्ष कचरू यादव , जयप्रकाश सिंह , सेवादल अध्यक्ष सतीश मनचंदा , कमला प्रसाद यादव , अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ अध्यक्ष व नगर सेवक हाजी बब्बू खान , गुजराती प्रकोष्ठ अध्यक्ष भरत पारेख , ओबीसी प्रकोष्ठ अध्यक्ष दत्तू गवांकर , तमिल प्रकोष्ठ अध्यक्ष एस अरुणाचलम , कार्याध्यक्ष सेल्वाराज स्वामी , स्लम सेल अध्यक्ष उमेश भाटिया , स्वयं रोजगार प्रकोष्ठ अध्यक्ष जयवंत लोखंडे , महासचिव डॉ सत्तार खान  सफाई कामगार प्रकोष्ठ अध्यक्ष राजेश रिडलान , राजेश सिंह ,  फिरोज शाह , नगर सेविका श्रीमती पुष्पा मामी कोली , अशरफ आजमी , सूफियान नियाज़ बनू , महेंद्र मुंगेकर , सुशीला जयसवाल , शंकर खडतरे , सुनील इटोदिया , नवीन कुमार सिलवंते , ठाकुर विजय सिंह , निलेश नानचे , सैयद खालिद नईम , मोहन कांबले , धाता मिश्रा , रामलाल मिश्रा , सुरेश शर्मा , बी आर प्रसाद , सुभाष पिसाल , लक्ष्मण कालखेर , महेश गुप्ता , श्रवण कुमार दुबे , नवीन गायकवाड़ , सतीश दुबे , राजीव त्रिपाठी , मनोज शुक्ला , ज्योती भट्ट , चेतना सालवे , दिनेश ग कांबले , सोनू शाह   मानखुर्द शिवाजी नगर विधान सभा निरीक्षक मोहम्मद मुकीम शेख  के अलावा कांग्रेस के सैकड़ों नेता और हजारों कार्यकर्ता रैली में शामिल थे ।

फोटो -- कपिलदेव खरवार 

Post a Comment

Blogger