Ads (728x90)

 


मुंबई | हिन्दुस्तान की आवाज | संवाददाता


मानखुर्द शिवाजी नगर विधान सभा के कार्य सम्राट विधायक और समाजवादी पार्टी महाराष्ट्र प्रदेश व मुंबई अध्यक्ष अबू आसिम आजमी ने तालुका अध्यक्ष ग्यासुद्दीन शेख माध्यम से 14 अग्नि पीड़ित लोगों को आर्थिक सहायता दिलाया ।


 मानखुर्द मंडला सपा कार्यालय में मुंबई महासचिव तथा ईशान्य मुंबई जिला व दक्षिण मध्य मुंबई जिला प्रभारी वकील खान के मार्ग दर्शन में ग्यासुद्दीन शेख ने प्रत्येक व्यक्ति को 5 हजार रुपए नकद आर्थिक सहयोग के रूप में दिया । जिसमें प्रमुख रूप से कमलाबाई मांजरेकर , शब्बीर शेख , विनायक रोकड़े , जगदेवी पुजारी , मलप्पा पुजारी , सुरेश चुब्बन , तेजप्पा माने , राजू मांडे , पिंकी क्षत्रिय , छाया काकडे , सविता गंगवने , कविता सरगड़े , स्मिता वाघमारे , लक्ष्मी राठौड़ का नाम प्रमुख रूप से शामिल है । आग बुझाने के लिए दमकल वालों को सहयोग करने वाले वार्ड अध्यक्ष सलीम रेड्डी , गणेश फामनुर , राजा धीवर , पार्वती चव्हाण , अनिल राठौड़ , सुरेश दाढ़ी , अरविंद मिश्रा , आदि को वकील खान और  ग्यासुद्दीन शेख ने गुलाब पुष्प देकर उनका स्वागत किया । इस अवसर पर रफीक खान , इस्माईल शेख , फारूक शेख , जावेद खान , श्रीमती माबिया , श्रीमती राधा प्रताप , किशोर बालशंकर , नसरुद्दीन रेडी , श्रावण राठौड़ , संगीता चव्हाण , राकेश जाधव के अलावा सपा के स्थानिक सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे । सलीम रेड्डी ने आर्थिक सहयोग के लिए अबू आसिम आजमी , वकील खान , ग्यासुद्दीन शेख का दिल से आभार जताया । कार्यक्रम का संचालन व आभार प्रदर्शन वकील खान ने किया ।


बतादें कि , 23 नवंबर को दोपहर के 3 बजे मानखुर्द चीकू वाडी राहुल नगर में गैस बाटला में विस्फोट हो जाने के कारण  घर में आग लग गई थी । इस आगजनी की घटना की जानकारी सलीम रेड्डी ने तत्परता से दमकल विभाग और वकील खान को दिया और  वकील खान ने  इसकी जानकारी अपने नेता अबू आसिम आजमी और वार्ड अधिकारी तथा तहसीलदार को दी । संबंधित अधिकारियों ने घटना  स्थल का दौरा कर सर्वे कर प्रभावित लोगों की सूची बनाया । सलीम रेडी की सूचना पर दमकल विभाग की 5 गाडियां मौके पर आ गई । स्थानिक पुलिस बल के कई सिपाही लोगों की सुरक्षा के लिए तैनात  कर दिया गया । इस आगजनी की घटना में 14 लोगों के घर गृहस्थी का सारा सामान मय घर समेत जल गया है ।

Post a Comment

Blogger