Ads (728x90)

भिवंडी। एम हुसेन।  कोरोना वायरस के बढ़ते संंक्रमण  के  कारण सरकार  द्वारा  पूरे देश में लाॅकडाउन लागू किया गया है ,वहीं इस वायरस की रोकथाम के लिए राज्य सरकार ने सभी महानगर पालिका, नगर पालिका, नगर परिषद व ग्राम पंचायतों को सख्त निर्देश जारी किया है । कि वह अपने  क्षेत्रों में जंतुनाशक  औषधि  का छिड़काव करें इसके साथ ही स्वच्छता की विशेष टीम बनाकर नगर को स्वच्छ रखें।परंतु  भिवंडी मनपा प्रशासन ने राज्य सरकार के आदेश का अवमानना  करते हुए शहर से कचरा उठाने व जंतु नाशक  औषधि  के छिड़काव में घोर लापरवाही बरत रहा है जो एक गंभीर समस्या बनते जा रही है। जिसके कारण मच्छरों का प्रकोप बढ़़ते जा रहा है ।इस प्रकार की परिस्तिथि  को ध्यान में रखते हुए स्वच्छता व सफाई नहीं होने के कारण आरोग्य समिति सभापति मुख्तार मोहम्मद अली खान ने मनपा आयुक्त डाॅ.प्रवीण आष्टीकर व महापौर श्रीमती विलास पाटील से  भेंटवार्ता कर  सत्य  परिस्तिथि से अवगत कराते हुए  शिकायत  की थी साथ ही  सफाई व जंतु नाशक  औषधि  का छिड़काव नहीं होने के कारण नाराजगी व्यक्त भी किया था और तत्काल प्रभाव से इसका     समाधान करने के लिए मांग की थी।
     गौरतलब है कि  कोरोना वायरस के दुष्प्रभाव व लाॅकडाउन  लागू किये जाने के कारण लगभग 15 दिनों से बहुत से  कर्मचारी  ड्यूटी  पर नहीं आ रहे हैं जिसकारण   मनपा प्रशासन का कामकाज भी ठप्प पड़ा हुआ हैं।भिवंडी मनपा आयुक्त ने स्वच्छता पर विशेष ध्यान देते हुए स्वच्छता आरोग्य विभाग अधिकारी व कर्मचारी को विभिन्न प्रभागों के कचरा कुंडी में जमा कचरा को कचरा घंटा गाडियां द्वारा उठाये जाने का आदेश दिया हैं,इसके साथ ही नगर के सभी गल्ली, नुक्कड़ तथा कचरा जमा होने वाले स्थानों पर विशेष जंतु नाशक  औषधि  का छिड़काव करने के लिए भी  निर्देश दिया  है ,परंतु  नगर की सफाई व स्वच्छता में मनपा प्रशासन के अधिकारियों द्वारा घोर लापरवाही बरतने के कारण शहर में अनेक प्रकार की संक्रामक  बीमारियों  के प्रकोप बढ़ने  की आशंका सामाजिक संस्थाओं व शहर वासियों  द्वारा व्यक्त किया जा रहा  हैं।इसी प्रकार  कोरोना वायरस का  संक्रमण  दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहा है,इसकी रोकथाम के लिए जंतुनाशक  औषधि  का छिड़काव करना अत्यंत आवश्यक हैं ।परंतु अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा की जा रही  घोर लापरवाही  के  कारण लाखों लोगों के जीवन के साथ धोका निर्माण हो सकता है ।उक्त प्रकार की घोर लापरवाही बरतने वालों के विरुद्ध सभापति मुख्तार मो अली खान ने  नाराजगी व्यक्त करते हुए मनपा आयुक्त व महापौर को जिम्मेदार ठहराया है साथ ही यह भी  कहा कि शहर के लोगों के आरोग्य को धोखा निर्माण हुआ तो इसके पूरे जिम्मेदार यही होंगे  ।इसी प्रकार  उक्त संदर्भ में भिवंडी के स्थानीय व जागरुक नागरिकों द्वारा मनपा प्रशासन के अधिकारियों तथा हो रहे कार्यों में लापरवाही पर अंकुश लगाने के लिए राज्य के मुख्य मंत्री को ज्ञापन प्ररस्तु करके मांग की है  ।


Post a Comment

Blogger