Ads (728x90)

 भिवंडी।एम हुसेन। 'योर हेल्थ ऑवर मिशन' प्रॉजेक्ट के तहत भिवंडी मेडिकल प्रेक्टिशनर्स एसोसिएशन के प्रॉजेक्ट चेयरमैन डॉ. कमल जैन एवं डॉ. मीना जैन द्वारा अशोकनगर एवं अंजुरफाटा क्षेत्र में 950 परिवारों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने  के लिये निःशुल्क आर्सेनिक अल्ब_ 30 होमियोपैथिक औषधि  दिया गया है।
   प्रॉजेक्ट चेयरमैन डॉ. कमल जैन ने बताया कि होमियोपैथिक दवा आर्सेनिक एल्ब 30 कोरोना वायरस के संक्रमण से शरीर की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में काफी कारगर साबित हो रहा है। जिसके लिये वह शहर के विभिन्न  क्षेत्रों  में निःशुल्क औषध दे रहे हैं । उनकी टीम शहर की प्रत्येक सोसायटियों में जाकर इस औषध  का वितरण कर रही है।उन्होंने बताया कि अशोकनगर,शिवाजीनगर एवं अंजुरफाटा क्षेत्र में लगभग 950 परिवारों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिये निःशुल्क  औषधि  दी गई है। उन्होंने शहर के लोगों से अपने सोसायटी का नाम और उसमें रहने वाले लोगों की संख्या की जानकारी उपलब्ध कराने  का अनुरोध किया है, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों तक कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने की  औषधि  लोगों को निःशुल्क उपलब्ध कराई जा सके ।     


Post a Comment

Blogger