Ads (728x90)

-ट्रॉमा सेंटर लखनऊ में बालक की हुई मौत

भेलसर(अयोध्या)लाक डाऊन मे छूट मिलते ही रोड पर वाहनो की रफ्तार तेज हो गयी है।सोमवार की सुबह दुकान पर जा रहे एक किशोर को वितरीत दिशा जा रही ट्रक ने रौद दिया।जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गया।मौके पर पहुचे परिजन गंभीर हालत में बालक को आनन फानन मे ट्रामा सेंटर लखनऊ ले गये जहा पर डाक्टरो ने उसे मृत घोषित कर दिया।
जानकारी के मुताबिक रूदौली कोतवाली की भेलसर चौकी क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग पर ग्राम भेलसर निवासी महफूज़ का आवास भेलसर चौराहा पर ही राष्ट्रीय रजमार्ग पर ब्लाक के निकट है और उसी साइड में उनकी टायर और एलाइबिल कि दुकान है।सुबह लगभग साढ़े आठ बजे मोहम्मद खालिद पुत्र महफूज़ लगभग 15 वर्ष दुकान जा रहा था।तभी विपरीत दिशा से आ रहे एक ट्रक ने उसे पीछे से टक्कर मार दी जिससे खालिद बुरी तरह से घायल हो गया।दुर्घटना की जानकारी मिलते ही तत्काल परिजन बालक को सीधे ट्रामा सेंटर ले गए।ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान ही घायल खालिद की मौत हो गई।मौत की खबर से परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों का रोरोकर बुरा हाल है।घटना की जानकारी मिलते ही एएसपी/सीओ निपुण अग्रवाल व कोतवाल विश्वनाथ प्रसाद यादव ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और परिजन से मुलाकात की।सीओ निपुण अग्रवाल ने बताया कि बेहद दर्दनाक घटना है मौके पर गया था परिजनो से मुलाकात की है।भेलसर चौकी प्रभारी आरसी यादव ने बताया कि दुकान जा रहे किशोर खालिद विपरीत दिशा से जा रहे ट्रांस कार्गो इंडिया के ट्रक संख्या एच आर 38 जेड 6154 ने टक्कर से घायल हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही घटना स्थल पर गया तब तक घायल की परिजन लखनऊ ट्रामा सेंटर लेकर जा चुके थे दुर्घटना करने वाले ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है चौकी प्रभारी ने बताया कि परिजनों ने जानकारी दी है घायल खालिद की ट्रामा सेंटर में मौत हो गई है उन्होंने बताया कि अभी तक परिजन की तरफ से कोई तहरीर नही मिली है तहरीर मिलते ही अग्रिम कार्यवाही की जायेगी।


Post a Comment

Blogger