Ads (728x90)

भिवंडी।एम हुसेन। स्वयं के  आर्थिक  लाभ के लिए  टोरेंट पावर कंपनी के  केबल में  अनधिकृत टेपिंंग करके बिजली  चोरी करने वाले  व्यक्ति के  विरुद्ध शांतीनगर पुलिस  स्टेशन में मामला दर्ज कर लिया है ।पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार   तबरेज अहमद मोहंमद रजा शेख  नामक बिजली चोरी प्रकरण  में इसके विरुद्ध  मामला दर्ज  कर लिया है ।इसने  गौरी पाडा परिसर स्थित अपने घर में  स्वयं के आर्थिक लाभ के लिए  २५ मार्च २०१९  से २५  दिसंबर २०१९  के दरम्यान अनधिकृत रूप   से  ८१९८ यूनिट  का  लगभग १ लाख ४९ हजार ९४४ रुपये की  बिजली चोरी करने की पुुुष्टि होने के पश्चात  शांतीनगर पुुुलिस स्टेशन में  मामला दर्ज कर लिया है। 

Post a Comment

Blogger