भिवंडी ।एस हुसेन। रास्ते पर पानी बह रहा था उसी रास्ते से पैदल जा रहे व्यक्ति को ट्रक चालक ने अनियंत्रित ट्रक को नियमों का दुर्लक्ष करते हुए पैैदल चलते जा रहे व्यक्ति को ठोकर मार दी ,इस सडक दुर्घटना में पैदल चलने वाले व्यक्ति की मृत्यु होने की घटना दापोडा स्थित मंगलवार सायंकाल घटित हुई है।पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार विष्णुकुमार बुमनसिंह खडका ( ४० वर्ष निवासी . वलगांव )उक्त सडक दुर्घटना में मृत्यु होने पदचा का नाम है ।उक्त सडक दुर्घटना में प्रकरण में मृतक विष्णुकुमार के चचेरे भाई शशिकुमार भीमबाहदुर खडका ने नारपोली पुलिस स्टेशन में ट्रक चालक के विरुद्ध मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है जिसकी विस्तृत जांच पुलिस उप निरीक्षक चौधरी कर रहे हैं।
Post a Comment
Blogger Facebook