Ads (728x90)

भिवंडी।एम हुसेन।वरिष्ठ नागरिक समाज के मार्गदर्शक हैं जिसके कारण समाजिक कार्यों  में इनकी उपस्थिति व विचार अति आवश्यक है।पुलिस प्रशासन नागरिकों के हितों व सुरक्षा के लिए विभिन्न कदम उठा रही हैं जिसके लिए ठाणे पुलिस ने वरिष्ठ नागरिक( भरोसा सेल समिति) की स्थापना की है ।इस प्रकार की जानकारी भिवंडी पुलिस उपायुक्त राजकुमार शिंदे ने वरिष्ठ नागरिक व पुलिस प्रशासन के साथ हुई  बैठक कार्यक्रम में दी हैं ।
   भिवंडी  पुलिस उपायुक्त परिमंडल-२ द्वारा    वरिष्ठ नागरिक के बीच में सवांद कार्यक्रम का आयोजन आदर्श पार्क में वरिष्ठ नागरिक संघ
(सेंट्रल) कार्यालय में चर्चा का आयोजन किया गया था ।इस अवसर पर भिवंडी पुलिस उपायुक्त राजकुमार शिंदे ,निजामपूर पुलिस ठाणे वपुनि.विजय डोलस ,शहर पुलिस ठाणे सुभाष कोकाटे ,ज्येष्ठ नागरिक संघ के अध्यक्ष गजानन केणे ,जयवंत सोनटक्के ,नंदकुमार मुंढे ,पत्रकार शरद भसाले ,गोपाल सिंह ठाकूर ,श्रीपत तांबे ,सदानंद पिंपले ,गीता केणे आदि पदाधिकारी उपस्थित थे ।
   भिवंडी शहर में प्रतिदिन अविचारी , नकारात्मक घटना घटित हो रही है, इन घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस यंत्रणा सजग हैं ,परंतु  अपराध तथा अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए नागरिकों का सहयोग मिलना आवश्यक है परंतु  सहयोग नही मिलता है  जिसके कारण अपराधियों का मनोबल बढ़ा है ।वरिष्ठ नागरिकों को समाज के हितों की सुरक्षा के लिए आगे आना अति आवश्यक है इसके साथ ही युवाओं  को जागरुक करने की आवश्यकता है ।उक्त  संवाद कार्यक्रम में शिंदे ने इस प्रकार के विचार व्यक्त किये ।इस कार्यक्रम में वरिष्ठ नागरिकों ने खराब रास्ते ,ट्रैफिक समस्या , गंदगी , आरोग्य संबंधी शिकायत मनपा प्रशासन  के समक्ष
किये जाने  पर भी मनपा प्रशासन द्वारा  कार्रवाई नहीं की जा रही है ।उक्त  संदर्भ में पुलिस समस्याओं को संज्ञान में ले  इस प्रकार की मांग   भिवंडी पुलिस उपायुक्त राजकुमार शिंदे से की  गई है ।

Post a Comment

Blogger