भिवंडी । एम हुसेन । पेट्रोलपंप खत्म होने के बाद रास्ते पर खडी कर के घर जाने वाले व्यक्ति की मोटरसाइकिल को अज्ञात व्यक्ति ने आग लगाकर जलाने की घटना गंगारामवाडी गेट के पास घटित हुई थी ।जिसकारण क्षेत्र में भय का वातावरण निर्माण हुआ था ।इस आगजनी प्रकरण में भोईवाडा पुलिस स्टेशन ने मोटरसाइकिल मालिक शिवकुमार मनोज शिंदे की शिकायत पर मामला दर्ज करते ही वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक कल्याणराव कर्पे के मार्गदर्शन में पुुलिस पथक ने गहन छानबीन कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी गोपाल किशोर पाटील ( २१ निवासी .देवजीनगर )को बुधवारी हिरासत में लेेेकर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
Post a Comment
Blogger Facebook