Ads (728x90)

भिवंडी। एम हुसेन ।भिवंडी तालुुका के खोणी गांव शेलार स्थित शिव मंदिर से सैकड़ों कावरियों का जत्था कांवर लेकर सोनाले दिंडीगढ पहाड़ी स्थित दिंडेश्वर महादेव मंदिर में हर हर महादेव के नारों के साथ भगवान भोलेनाथ को  जल चढाया । बतादें कि पूर्व वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्रावण के सोमवार को मीटपाडा स्थित शिव मंदिर से शिवशंकर कल्याणकारी ट्रस्ट द्वारा लगभग ४०० महिला एवं पुरुष शिवभक्त कांवरियों का जत्था ट्रस्ट के अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल व उपाध्यक्ष अरुण पाटिल के मार्गदर्शन में निकाला गया । इस कांवर यात्रा को भिवंडी पश्चिम के विधायक महेश चौगुले ने स्वागत कर रवाना किया गया । इसी प्रकार टेमघर , भादवड चौक पर भिवंडी पूर्व विधान सभा के विधायक रुपेश म्हात्रे ने शिवभक्त कांवरियों को फल वितरण कर स्वागत किया । कांवरियों के दिंडीगढ पहुंचने पर दिंडेश्वर महादेव ट्रस्ट के ट्रस्टी मोतीराम बाबा ने भक्तों को जलपान कराकर स्वागत किया । इन कांवरियों के संचालक बुद्धीसागर दुबे  ( पुजारी ) एवं व्यवस्थापक रामसिंह यादव , विंध्यवासिनी गुप्ता , संदेश पाटिल  ( उपसरपंच खोणी ) सैलेष सिंगोले , राजू पंढी व समस्त ग्रामवासियों का विशेष सहयोग रहा है ।

Post a Comment

Blogger