Ads (728x90)

भिवंडी। एम हुसेन ।भिवंडी तालुुका के मौजे कोपर स्थित गोदाम के शटर का ताला तोडकर अज्ञात चोरों ने विविध प्रकार का  २७ लाख ३७ हजार ६०० रुपये कीमत का केमिकल के १६ ड्रम चोरी कर फरार होने की घटना घटित हुुई है।इस घटना प्रकरण में गोदाम व्यवस्थापक शैलेंद्रकुमार कामेश्वर सिंह ( ४२ ) ने नारपोली पुलिस स्टेशन में  अज्ञात चोरों के विरुद्ध  मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है जिसकी विस्तृत जांच उपनिरीक्षक मंगेश  बुरहाडे कर रहे हैं। 

Post a Comment

Blogger