Ads (728x90)

भिवंडी। एम हुसेन ।भिवंडी तालुुका के डुंगे ग्रामपंचायत के सरपंच पद पर भाजपा की भारती निलेश भगत  शुक्रवार को निर्विरोध निर्वाचित  हुई हैं। डुंगे ग्रामपंचायत की सरपंच विजया सचिन भगत  ने आपसी सहमति के अनुसार  सरपंच पद से त्यागपत्र दे दिया था जिसकारण उक्त पद रिक्त था ।इसलिए सरपंच पद के लिए ग्रामपंचायत डुंगे स्थित चुनाव कराया गया।उक्त अवसर पर केवल भारती निलेश भगत का ही सरपंच पद हेतु आवेदन किया गया था जिसकाारण पीठासीन अधिकारी तथा पंचायत समिती के विस्तार अधिकारी सुधाकर सोनावने ने भारती भगत को सरपंच पद के लिए घोषणा की है। भारती भगत के सरपंच पद पर निर्विरोध निर्वाचित होतेेे ही उनका समर्थकों ने नारा लगाते हुए आनंद व्यक्त किया है। उक्त अवसर पर ठाणे महानगर पालिका के नगरसेवक राजन किणी,कल्याण डोंबिवली महानगरपालिका के नगरसेवक अर्जुन भोईर,शिवसेना के वरिष्ठ कार्यकर्ता साईनाथ तारे ,अखिल भारतीय कोली समाज के प्रमुख सचिव जनार्दन पाटील,नवीमुंबई महानगरपालिका के नगरसेवक दीपक पाटील,रेल्वे बोर्ड सदस्य रामनाथ पाटील,सचिन भगत,शैलेश पाटील, तंटामुक्त के अध्यक्ष नवनाथ पाटील,पूर्व सरपंच गणेश पाटील आदि सहित युवक,नागरिक, महिला व भाजपा कार्यकर्ता भारी संख्या में  उपस्थित थे। उक्त अवसर पर नवनिर्वाचित सरपंच भारती भगत ने कहा कि " गावं के सर्वांगीण विकास हेतु  मैैं सदैव प्रयत्नशील रहूंगी। इसी प्रकार गांव के विकास के लिए सांसद कपिल पाटील के  मार्गदर्शन में आवश्यक निधि लाने के लिए प्रयत्न करूंंगी  " गांव का  सर्वांगीण विकास करना ही मेरा लक्ष्य है।  

Post a Comment

Blogger