Ads (728x90)



-
अवसर पर प्रमुख अतिथि के रूप में नंद कुमार बघेल(समाजसेवी-पिता भूपेश बघेल,मुख्यमंत्री-छत्तीसगढ़),आर बी सिंह पटेल(प्रवक्ता-अपना दल),अब्दुल रहमान आज़मी(समाजसेवी-मुंब्रा ठाणे)डॉ ओमप्रकाश सिंह(वाराणसी)उपस्थित रहे।
  विशिष्ट अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ से पधारे समाजसेवी एड गिरीश कश्यप, विवेक पटेल,रघु साहू,अब्दुल रहमान खान,लोकेश मेश्राम,डॉ हमीदुल्ला खान,दीपक सिंह,सुभाष सिंह पटेल(नई दिल्ली),हरीश वर्मा(समाजसेवी-मुंबई) उपस्थित रहे।
अतिथियों का सत्कार पी एस वर्मा,राजपाल सचान,कृष्ण कांत सिंह,रामअचल पटेल,एन के सिंह,विजय बहादुर सिंह, सुभाष सिंह,डॉ सचिन सिंह ने किया। इस अवसर पर समाज के मेघावी विद्यार्थियों, सेवा निवृत्त सदस्यों,वरिष्ठ नागरिकों,दानदाताओं का
सत्कार प्रमुख अतिथियों द्वारा किया गया।
 इस अवसर पर बोलते हुये नंदकुमार बघेल ने कहा कि बहुजन समाज एवं माइनॉरिटी के लोगों को अपने अधिकारों की रक्षा हेतु एकजुट होना होगा।उन्होंने इ वी एम से चुनाव बंद कर बैलेट पेपर से चुनाव कराने की मांग की। इस अवसर पर  महिला समाजसेवी शशिकला पल,दुर्गावती कश्यप, जयबाला सिंह,निर्मला वर्मा,गौरा देवी पटेल उपस्थित रहीं।
 समारोह में प्रेमकुमार(पूर्व प्रधानाचार्य),शिक्षाविद 
डॉ आर एम पाल, चंद्रवीर यादव,राजकुमार यादव,सुरेन्द्र भारद्वाज, राजेश जैसवार का सत्कार पुष्पगुच्छ देकर किया गया।

Post a Comment

Blogger