-
रेवाड़ी, हरियाणा 11/08/2019 समाजसेवा में अपना जीवन समर्पित कर चुके आम जन विकास सेवा समिति के प्रदेश प्रधान प्रदीप शर्मा का काफिला बढ़ता ही जा रहा है। ये परिणाम है उस जुनून का जो इस युवा ने साल भर पहले एक संस्था के माध्यम से शुरू किया था। आज राज्य भर में सैकड़ों युवा, समाजसेवी व सम्मानित लोग खुल कर इस संस्था के साथ जुड़ रहे हैं। इसी कड़ी में रेवाड़ी जिले में समाजिक कार्यों में तेजी लाने के लिए जिला ब्रांच टीम का गठन किया गया। जिसमें युवा वर्ग और महिलाओं ने स्वेच्छा से संस्था की सदस्यता ग्रहण की। इस ब्रांच के प्रधान समाजसेवी श्री ओमप्रकाश सुरेहली को चूना गया है उन्होंने बताया कि मैं संस्था में प्रधान पद की गरिमा को बनाए रखूंगा और समाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर भाग लूंगा व समाज के गरीब व जरुरतमंद लोगों की हर संभव मदद करने का प्रयास करुंगा। इसी तरह उप प्रधान बबली देवी झोलरी, सचिव रेणु देवी जाट बहरोड़,उप सचिव संजीव कुमार उर्फ जोमी लूखी, कोषाध्यक्ष मीना देवी आलमपुर, सदस्य विकास सुरेहली, नवीन सोलंकी कंवाली, रविन्द्र सुरेहली, हरिकिशन सुरेहली, सुरेश कुमार डेबलवास, विजेन्द्र कुमार अकेहडी मदनपुर, को सदस्य चूना गया। समिति द्वारा समय-समय पर समाजिक कार्य किए जाते हैं जैसे:- रोटी बैंक का विस्तार करना,जगह-जगह पौधे रोपण करना, सर्दियों में कम्बलो का वितरण, झुग्गियों व झोपडीयो में जाकर भोजन करवाना,नए व पूराने कपड़ों का वितरण, जगह-जगह प्याऊ लगवाना, गरिब के बच्चों की पढ़ाई में मदद करना, विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित करना,गऊ माता की सेवा में सहयोग करना, जागरूकता अभियान रैली निकालकर लोगों व समाज को जागरूक करना इत्यादि समाजिक कार्य।
Post a Comment
Blogger Facebook