Ads (728x90)

-
गैबीनगर नावी पाडा रोड स्थित क्षेत्र की प्रसिद्ध सामाजिक संस्था दर्वेश कमिटी द्वारा नवनिर्वाचित भिवंडी मनपा के सभागृह नेता प्रशांत लाड का भव्य स्वागत किया गया। उक्त अवसर पर कमिटी के अध्यक्ष एखलाक इफ्तिखार अं अंसारी व यंग ब्याज के निसार मामा ने  कहा कि यह हमारे लिए गर्व की बात है कि वार्ड क्रमांक ९ के नगरसेवक प्रशांत लाड को दूसरी बार भिवंडी मनपा का सभागृह नेता बनाया गया है। यह इस बात की पुष्टि करती है कि प्रशांत लाड एक अच्छे  समाजसेवक व कुशल नेतृत्व के मालिक हैं। इसी प्रकार उक्त दोनों समाजसेवकों ने क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराते हुए बताया कि क्षेत्र के जर्जर रोड रास्ते व गटर तथा गटर के ढक्कन गायब हैं जिससे क्षेत्र की जनता को विशेष रूप से स्कूल आने जाने वाले छोटे छोटे बच्चों, बुजुर्गों व महिलाओं को अनेक प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड रहा है। जिसे अविलंब मरम्मत कराने की मांग की गई थी। इसके उपरांत सभागृह नेता प्रशांत लाड ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया तथा आश्वस्त किया कि उक्त समस्याओं को मैने पदभार ग्रहण करने के बाद ही इसके समाधान के लिए गंभीरता से लेते हुए मनपा प्रशासन से चर्चा कर मांग की थी जिसपर मनपा आयुक्त अशोककुमार रणखांब ने उक्त कार्य के लिए १० लाख रुपये की निधि मंजूर कर दिया है जो निश्चित रूप से बरसात के बाद तुरंत उक्त कार्य को पूरा कर लिया जाएगा। उक्त अवसर पर इफ्तिखार अंसारी, तौफीक अंसारी, जानी भाई, फुरकान उस्मानी, शहबाज खान, अंजुम अंसारी, डॉ कुरबान अंसारी, वसीम वायरमैन, हादी, अनस, कल्लू टेलर, मुन्ना भाई, तारिक फारुकी, अदनान उस्मानी, सलीम हाशमी, अवैस, तंजील अंसारी, वरिष्ठ पत्रकार रेहान खान आदि उपस्थित थे। 
Attachments area

Post a Comment

Blogger