Ads (728x90)

शिवपूजन मिश्रा, अमेठी

 गरीबों के लिए तत्पर रामगंज रायपुर ग्राम सभा प्रधान प्रतिनिधि विजय गुप्ता मंगली ने ठंड से परेशान लगभग सौ गरीबों का चयन कर के पंचायत भवन रामगंज रायपुर में बतौर मुख्य अतिथि रामकृष्ण पांडे की अगुवाई में कंबल वितरण का आयोजन किया कंबल पाकर गरीबों ने प्रधान प्रतिनिधि कि गरीबों का मसीहा नाम से संबोधन करते हुए गरीबों के लिए तत्पर रहने की बात कही मीडिया से बात करते हुए वी.डी.ओ.  ने बताया कि भादर ब्लाक के रायपुर रामगंज में प्रधान प्रतिनिधि विजयप्रकाश गुप्ता का कार्य सराहनीय है आवास हो या शौचालय या खड़ंजा सभी के लिए तत्पर रहते हुए गरीबों के लिए हमेशा खड़ा रहने का कार्य इनके द्वारा देखने को मिलता है स्वच्छ भारत अभियान के तहत बात की जाए तो यहां के सफाई कर्मी दीनानाथ सिंह अरविंद यादव को स्वच्छता के प्रति बड़ा योगदान रहता है और ग्राम सभा में सभी लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरुक करने  का कार्य करते हैं मुख्य अतिथि के रुप में मोती लाल जायसवाल शिव शंकर साहू धर्म प्रकाश कसौधन रामसेवक विश्वकर्मा ओम प्रकाश गुप्ता राजा राम जायसवाल लव कुश हिमांशु मौजूद रहे

Post a Comment

Blogger