Ads (728x90)

भिवंडी शहर में मोटरसाइकिल में आग लगाने का सत्र शुरू है जिसमें ३ महीने में सोमवार को ९ वीं घटना घटित हुई है। भिवंडी शहर के अंजूरफाटा  क्षेत्र स्थित  यातायात पुलिस चौकी के पीछे की ओर  कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा आग लगाने के कारण यातायात पुलिस ने जब्त किया है जिसमें ६ मोटरसाइकिल १ रिक्शा व एक वृक्ष जलकर खाक हो गए हैं। भिवंडी शहर में घर के सामने व पार्किंग में खडी हुई मोटरसाइकिल को अज्ञात व्यक्ति द्वारा जलाने की घटना में दिन प्रतिदिन  हो रही वृद्धि में तीन महीने में नवीं घटना घटि हुई है। घटना की जानकारी  मिलते ही अग्निशमन दल की एक गाडी घटनास्थल पर पहुंच कर तत्काल आग को नियंत्रित  किया। उक्त मोटरसाइकिल पुलिस ने जब्त कर यातायात पुलिस चौकी के देखरेख में अंजूरफाटा पुलिस चौकी के पीछे रखा था।परंतु पुलिस की देखरेख में रखी गई मोटरसाइकिल को अज्ञात व्यक्ति ने आग लगा दी जिसमें  ६ मोटरसाइकिल ,१ रिक्शा व एक वृक्ष जलकर  नुकसान हुआ है।  पुलिस परिसर में यदि गाडी  सुरक्षित नहीं है तो  शहर में सर्व सामान्य नागरिकों की मोटरसाइकिल सुरक्षित कैसे  रहेगी ? इस प्रकार का प्रश्न इस घटना के बाद उपस्थित किया जा रहा है।उक्त मोटरसाइकिल जलने के प्रकरण में नारपोली पुलिस स्टेशन ने अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध  मामला दर्ज कर लिया है और इसकी विस्तृत जांच शुरू कर दी है। 

Post a Comment

Blogger