Ads (728x90)


संवाददाता, भिवंडी ।भिवंडी शहर के विठ्ठलनगर क्षेत्र में पशु के मांस की विक्री करने वाले दुकानदार के चौदह वर्षीय बच्चे का ५ लाख रुपये की खंडनी के लिए अपहरण कर हत्या करने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है।पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार बिलाल शकील कुरैशी ( १४ ) निवासी .कुरैशी नगर,निजामपूर स्थित अपहरण कर गला रेतकर पत्थर से मार मार कर हत्या कर दिया गया है। भोईवाडा पुलिस ने उक्त हत्या प्रकरण में एक हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया है तथा दो फरार आरोपियों तलाश करने के लिए पुलिस पथक को रवाना कर दिया गया है।भिवंडी शहर के कुरैशीनगर ,निजामपूर क्षेत्र में शकील कुरैशी की विठ्ठलनगर ,नारपोली क्षेत्र में पशुओं के मांस (बीफ ) विक्री की दुकान है उसी दुकान में गत रविवार (२८ अक्टूबर ) को दुकान में मांस खरीदने के लिए ग्राहकों की गर्दी बढने के कारण कक्षा 9 वीं का छात्र बिलाल नामक लडका पिता की सहायता के लिए आया था।परंतु दोपहर के समय भूक लगने से उसने पिता से २० रुपये वडापाव खाने के लिए लेकर गया परंतु वह वापस नहीं आया।शुरू में पिता को लगा कि वह घर चला गया है और घर वालों ने समझा कि वह पिता के साथ दुकान में है।परंतु शकील कुरैशी को घर आने के बाद बिलाल दिखाई नहीं दिया वह आसपास में तलाश किया लेकिन वह नहीं मिला।इसलिए वह देर रात में भोईवाडा पुलिस स्टेशन में बिलाल के अपहरण की शिकायत दर्ज कराया। उसके बाद रात में शकील के मोबाईल पर अपहरणकर्ताओं ने फोन कर लडके सुरक्षित छुड़ाने के लिए ५ लाख रुपये खंडनी की मांग की पैसे नहीं दिए तो लडके को जान से मारने की धमकी दी। अपहरणकर्ताओं को बिलाल के परिवार के पुलिस के पास जाने की सूचना मिलते ही उन्होंने उसी रात बिलाल को शहर के निकट ओवली ग्रामपंचायत सीमांतर्गत ओवली खिंड पाईपलाईन के बगल में निर्जनस्थल पर लेजाकर पहले रस्सी से गला दबा दिया व बाद में शिनाख्त मिटाने के लिए चेहरा पर पत्थर से मार मार कर हत्या कर दी। मध्य रात्रि के समय विठ्ठलनगर क्षेत्र में रहने वाले एक व्यक्ति ने बिलाल के परिवार को उसके हत्या व स्थान की जानकारी दी। जानकारी मिलते ही परिजन पुलिस के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। वहां जाने के लिए रास्ता नहीं था व मृतदेह कहां है व हत्या की जगह इतनी अडचन वाली जगह पर थी कि उस जगह पर पुलिस पथक सहित वैद्यकीय पथक
 

को पहुंचने के लिए बडी दिक्कत हुई। इसलिए पुलिस को घटनास्थल का ही पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए वैद्यकीय पथक व पुलिस फॉरेन्सिक पथक द्वारा जांच कर मृतदेह अपने कब्जे में लिया। उक्त प्रकरण में भोईवाडा पुलिस स्टेशन ने वाहिद अली जुबेर हुसेन अन्सारी को हिरासत में लिया है। एक युवक को हिरासत में लिया है जो शकील की बीफ दुकान में काम करने वाले अल्पवयीन गुलाम ने अपने मित्रों की सहायता से हत्या खंडनी के लिए किया गया है। ऐसा पुलिस द्वारा विस्तृत जांच में खुलासा हुआ है तथा फरार हुए गुलाम व हुसेन नर्सरी को हिरासत में लेने के लिए पुलिस पथक पर राज्य में रवाना हो गए हैं जिसमें एक आरोपी अपने परिवार सहित रेल्वे से जाने की जानकारी मिलने पर मनमाड के पास से रेल्वे पुलिस की सहायता से हिरासत में लिए जाने की जानकारी दी है। इन सभी हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर कठोर सजा देने की मांग बिलाल के मामा मोहम्मद अहमद कुरैशी ने की है। वहीं बिलाल के अपहरण के बाद भोईवाडा पुलिस स्टेशन ने तत्काल प्रभाव से जांच शुुरू करदिया होता तो बिलाल जीवित मिला होता परंतु पुुलिस ने हत्यारोपियों को तलाश करने में दुर्लक्ष करने पर हत्या हुुई है ऐसा आरोप बिलाल के माता-पिता ने लगाया है।








Post a Comment

Blogger