Ads (728x90)

संवाददाता, भिवंडी ।सर्वत्र दिवाली पर्व की धूमधाम शुरु है जिसके लिए शहर व ग्रामीण भाग में नागरिक दिवाली पर्व की खरीदारी जोरों पर शुरु है। अनेक सामाजिक संस्था व राजकीय पक्षों द्वारा दिवाली के उपलक्ष्य में विभिन्न क्षेत्रों में कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। भिवंडी के विजेता विचार फाउंडेशन नामक सामाजिक शैक्षणिक, सांस्कृतिक व आदिवासी विकास क्षेत्रों में काम करने वाले संस्थाओं द्वारा व जायंट्स ग्रुप के सहेली ग्रुप द्वारा संयुक्त रूप से भिवंडी के काटई स्थित डोंगरपाडा दिवानमान इस आदिवासी पाडे में सोमवार दि.५ नवम्बर को सायंकाल ६ से ९ बजे तक पारंपरिक आदिवासी दिवाली महोत्सव का आयोजन किया गया है। विजेता विचार फाउंडेशन के संस्थापक ,अध्यक्ष व डोंगरपाडा जिलापरिषद स्कूल के मुख्याध्यापक शामकांत नवाले के मार्गदर्शन में प्रति वर्ष उक्त कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है।उक्त पारंपारिक आदिवासी दिवाली महोत्सव कार्यक्रम में डोंगरपाड से सटे पांच से छह पाडेे के लगभग ३५० से अधिक आदिवासी नागरिकों को एकत्रित कर उन्हें दिवाली पर्व के कपडे,फराल व मिठाई वितरित किया जाएगा। इसी प्रकार आदिवासियों के पारंपारिक तारफा नृत्यु व आदिवासियों के सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन आयोजन भी किया गया है। उक्त कार्यक्रम में भिवंडी पश्चिम के विधायक महेश चौघुले,पंचायत समिति सदस्य गजानन असवारे,आदिवासी समाज विकास मंडल अध्यक्ष राम मोरगा सहित विजेता विचार फाऊंडेशन जायंट्स ग्रुप के सहेली ग्रुप के सहकारी व आदिवासी नागरिक भारी संख्या में उपस्थित होंगे। इस प्रकार की जानकारी कार्यक्रम के आयोजक व विजेता विचार फााउंडेशन के अध्यक्ष शामकांत नवाले ने दी है।

Post a Comment

Blogger