Ads (728x90)

संवाददाता,भिवंडी। भिवंडी -निजामपूर शहर महानगरपालिका दिनांक 13/ 11 /2018 को होने वाली सर्वसाधारण महासभा में विषय पत्रिका विषय क्रमांक 8 शहर में गृह कर व जल कर की वसुली निजीगीकरण करने बाबत का प्रस्ताव रखा गया है। परंतु महानगरपालिका के बहुसंख्य नगरसेवक तथा कुछ पदाधिकारी इस बाबत महापौर जावेद दलवी से भेंटवार्ता कर पत्र देकर गृह कर व जलकर की वसूली निजीगीकरण न करने के लिए मांग की है।उक्त प्रकार से सभी प्राप्त हुए पत्रों पर विचार विमर्श करते हुए उक्त विषय पर आगामी माह  31 मार्च 2019 तक निर्णय नहीं लिया जाएगा। उक्त बाबत सम्मानीय नगरसेवक तथा  शहर के कुछ मान्यवर नागरिक, सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने माननीय महापौर जावेद दलवी के साथ  भेंटवार्ता कर आगामी 2019 तक सभी मिलकर पचास से साठ प्रतिशत उद्दिष्ट पूर्ण करने का हरसंभव प्रयास करने के लिए आश्वासन दिया है। मार्च 2019 के उद्दिष्ट 50 से 60 प्रतिशत पूर्ण नहीं हुआ तो गृह कर तथा जलकर बाबत वसूली निजीकरण की जाएगी ऐसा महापौर जावेद दलवी ने स्पष्ट किया है। महानगरपालिका प्रशासन ने इस बाबत कैसे वसूली होगी इस पर विशेष ध्यान दें, बकाएदारों पर नियमानुसार जो भी कार्रवाई करने की आवश्यकता हो वह तत्काल करें, काम में लापरवाही बरतने वाले कर्मचारी वसूली के काम में हलगर्जीपणा करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की जाए। उक्त अवसर पर  महापौर जावेद दलवी ने निर्देश दिए हैं। 31 मार्च 2019 तक 50 से 60 प्रतिशत कर वसूली का उद्दिष्ट पूर्ण करने के लिए सहमति पत्र नगरसेवकों द्वारा दिए जाने के बाद उक्त विषय को स्थगित कर दिया गया है। शहर के सभी नागरिकों को अपने हित के लिए गृह कर व जलकर का भुगतान करें, शहर के विकास के लिए अपना योगदान दें व महानगरपालिका का सहकार्य करें इस प्रकार का आवाहन महापौर जावेद दलवी ने शहर वासियों से किया है। .

Post a Comment

Blogger