Ads (728x90)

भिवंडी,हिन्दुस्तान की आवाज,एम हुसेन

भिवंडी। आशीर्वाद शिक्षण प्रसार मंडल द्वारा नागांव-चाविंद्रा स्थित संचालित   आशीर्वाद हिंदी हाईस्कूल,शांतिदेवी वीरेंद्रप्रताप सिंह प्रा.विद्यालय एवं डॉ.डी.एस.पालीवाल इंग्लिश स्कूल का संयुक्त रूप से वार्षिक स्नेह सम्मेलन एवं पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन विद्यालय के प्रांगण में किया गया । जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में भिवंडी शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष शोएब  गुड्डू,भाजपा  जिलाध्यक्ष व वरिष्ठ नगरसेवक संतोष शेट्टी,स्थानीय नगरसेवक रामा पाटिल,स्वास्थ्य,शिक्षा एवं विकास के लिए काम करने वाले एनजीओ ऑपरेशन मुक्त भिवंडी के अध्यक्ष डॉ.शफीक अहमद सिद्दीकी,कांग्रेस के प्रवक्ता इकबाल अहमद सिद्दीकी,कांग्रेस के उपाध्यक्ष मो.ताज खान,संतोष राय,प्रवीण सूर्याराव,आरिफ अंसारी,महमूद आलम सिद्दीकी एवं रेहान खान सहित शहर के अन्य गणमान्य नागरिकों सहित भारी संख्या में छात्र, छात्राएं एवं उनके अभिभावक उपस्थित  थे।
   
   अवकाश प्राप्त शिक्षक एवं स्कूल के मार्गदर्शक महेंद्र सिंह द्वारा दीप प्रज्वलन करके सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।  वार्षिक स्नेह सम्मेलन के दौरान विद्यालय के छात्र एवं छात्राओं द्वारा विभिन्न प्रकार का सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किए गए भारत स्वच्छ अभियान पर आधारित  प्रस्तुत किए गए नाटक को दर्शकों ने खूब सराहा। इसी प्रकार  से समाज को जागरूक करने के लिए पंचायत,लड़कियों के ऊपर फेंके जा रहे एसिड सहित कई नाटक प्रस्तुत किया गया। छात्रों द्वारा प्रस्तुत किया गया लेजिम डांस को भी लोगों ने खूब सराहा।  कार्यक्रम में आए हुए अतिथियों द्वारा छात्र-छात्राओं को सम्मान चिन्ह,प्रमाण पत्र आदि देकर सम्मानित किया गया। विद्यालय के शिक्षकों द्वारा आए हुए अतिथियों का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया। 
     उक्त  अवसर पर भिवंडी शहर जिला भाजपा  अध्यक्ष व  वरिष्ठ नगरसेवक संतोष शेट्टी ने विद्यालय के शिक्षकों सहित छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि विद्यालय ने स्लम क्षेत्र में अथक प्रयास कर काफी प्रगति किया है। संस्था द्वारा  यहां जूनियर कॉलेज चलाना चाहिए। जूनियर कॉलेज की मान्यता को लेकर भाजपा जिलाध्यक्ष संतोष शेट्टी ने आश्वासन देते हुए कहा कि इसके लिए राज्य सरकार से जो भी मदद लगेगी उसके लिए मैं सदैव  तैयार रहूंगा।
       इसी प्रकार  छात्रों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों को देखकर कांग्रेस जिलाध्यक्ष शोएब  गुड्डू ने कहा कि वह विद्यालय में काफी दिन के बाद आए हैं। उन्हें यहां के छात्रों द्वारा इस प्रकार  कार्यक्रम प्रस्तुत करने की उम्मीद नही थी। उन्होंने इसके लिए छात्रों सहित शिक्षकों को बधाई देते हुए कहा कि विद्यालय की सहायता के लिए वह सदैव  तैयार रहेंगे। कांग्रेस प्रवक्ता इकबाल सिद्दीकी ने कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए छात्रों एवं शिक्षकों को बधाई दिया। उन्होंने अपने फेसबुक वाल पर प्रशंसा करते हुए कहा है कि इस कार्यक्रम से उन्होंने बहुत कुछ सीखा है। कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के शिक्षक आर.एम श्रीवास,ए.के.सिंह.मो.महफूज अंसारी,गणेश पाटिल,एस.डी.चौघुले,सज्जन मुल्ला,राहुल अहिरे,आकाश पांडेय,नमिता पालीवाल,किरण वर्मा,आयशा मोमिन,साबिर शेख,लालबिहारी विश्वकर्मा एवं बदरे आलाम ने अथक प्रयास किया है । कार्यक्रम का सफल संचालन दीपक सिंह  ने किया।   

Post a Comment

Blogger