Ads (728x90)

कन्नौज,हिन्दुस्तान की आवाज़,अनुराग चौहान

कन्नौज। सिद्वपीठ माता फूलमती देवी मंदिर में सतचण्ढी महायज्ञ का आयोजन 5 जनवरी से किया जा रहा है। यज्ञ के दौरान भानपुरा पीठ शंकराचार्य मठ के युवाचार्य स्वामी ज्ञानान्दतीर्थ भागवत कथा का रस पान करायेंगे। सतचण्ढी महायज्ञ का मुख्य आकर्षण एक हजार दण्डी स्वामियों को शोभा यात्रा होगी जो नगर भ्रमण करेगी। सतचण्ढी महायज्ञ की जोरदार तैयारियां चल रही है आयोजक शिखर मिश्रा ने बताया कि पांच जनवरी से श्रीमद भागवत कथा एवं सतचण्ढी महायज्ञ का शुभारम्भ होगा। आठ जनवरी को एक हजार दण्डी स्वामियों की भव्य शोभा यात्रा निकाली जायेगी शोभा यात्रा में झाकियों के अलावा बैण्ड बाजे रहेंगे। शोभा यात्रा के स्वागत के लिए जगह-जगह तैयारियां की जा रही है।



Post a Comment

Blogger