Ads (728x90)


मुंबई, दि. 15 : ऊर्जा संवर्धन सप्ताह निमित्त तैयार की गई ऊर्जा संवर्धन पुस्तिका तथा महाऊर्जा चित्ररथ का शुभारंभ मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडढवीस के हाथों किया गया ।

राष्ट्रीय ऊर्जा संवर्धन दिवस के अवसर पर 14 से 20 दिसम्बर की अवधि के लिए 'महाराष्ट्र ऊर्जा अभिकरण ( महाऊर्जा) की ओर से ऊर्जा संवर्धन सप्ताह का आयोजन किया गया है । इस अवसर पर एक पुस्तिका प्रकाशित की गई है । इस पुस्तिका का कक्षा 9 वीं तथा 10वीं के विद्यार्थियों को वितरण किया जाएगा । इस अवसर पर महाऊर्जा की जानकारी देने वाली पुस्तिका, ऊर्जा संवर्धन विषय पर आधारित पुस्तिका तथा दिनदर्शिका व दैनंदिनी का प्रकाशन मुख्यमंत्री महोदय के हाथों संपन्न हुआ ।

इस अवसर पर ऊर्जा मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले , ऊर्जा विभाग के प्रधान सचिव अरविंद सिंह, महावितरण के व्यवस्थापकीय संचालक श्याम वर्धने , महाऊर्जा के व्यवस्थापकीय संचालक राजाराम माने, विभागीय महाव्यवस्थापक सारंग महाजन , अतिरिक्त महासंचालक पुरुषोत्तम जाधव आदि उपस्थित थे।

ऊर्जा संवर्धन सप्ताह निमित्त महाऊर्जा की ओर से ऊर्जा संवर्धन की जानकारी देने वाला चित्र रथ सभी विभागों में घूमेगा । सबी विभागों में रोड शो होंगे । इस संबंध में पोस्टर, जानकारी देने वाले पत्रक तथा पुस्तिका आदि का वितरण किया जा रहा है।

---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।

Post a Comment

Blogger