Ads (728x90)

जलदाय प्रशासन व ठेकेदार पर लगा मिलीभगत का आरोप

राजगढ़, हिन्दुस्तान की आवाज, अमन जैन

कठूमर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत गारू में अठारह माह पूर्व स्वीकृत पैतीस लाख रूपये की पेयजल याेजना ठेकेदार व जलदाय प्रशासन की मिली भगत के चलते याेजना ठंडे बस्ते मे पडी हुई है प्राप्त जानकारी के अनुसार पेयजल याेजना मे टैण्डर ताे अठारह माह पूर्व हाेने के बावजूद ठेकेदार की मनमर्जी के चलते याेजना अधूरी पडी हुई है। ग्रामीण बूँद बूँद पानी के लिए तरस रहे हैं । ग्राम पंचायत सरपंच रमेश परेवा ने बताया की जलदाय विभाग के सहायक अभियंता के द्वारा जारी स्वीकृत पेयजल याेजना के स्टीमेंट मे दाे टयूबबेल व पम्प हाउस तथा दाे हजार मीटर गाॅव में पानी की पाईप लाईन बिछाना स्वीकृत हुई है। वही ग्राम पंचायत सरपंच का आरोप है की ठेकेदार की मनमर्जी के चलते दाे हजार मीटर स्वीकृत पानी पाईप लाईन मे से महज आठ मीटर ही गांव मे बिछाई गई है। पंचायत समिति की अनेक साधारण सभा की बैठक के अलावा स्थानीय प्रशासन व जलदाय विभाग के उच्च अधिकारीयाे के समक्ष कई उठा चुके हैं। परंतु परिणाम ढाक के तीन पात रहा प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम गारू में जनता जल योजना के तहत को पानी उपलब्ध कराने के लिए राज्य सरकार ने दाे टयूवबेल व पम्प हाउस के साथ पूरे गांव मे पानी लाईन बिछाने तथा पानी की टंकी बनबाने के लिए पैतीस लाख की पेयजल याेजना स्वीकृत की वही ठेकेदार ने सभी काम करते हुए गाँव मे एक तिहाई क्षेत्र मे लाईन बिछाकर काम बंद कर दिया। जिससे ग्रामीण बाशिन्दे बूँद बूँद पानी के लिए तरस रहे हैं। मालूम रहे । जनता जल योजना के तहत ग्राम भनाेखर व गारू मे पेयजल याेजना स्वीकृत हुई थी
------------
निविदा की शर्ताे के अनुसार बकाया कार्य पूर्ण करने के लिए ठेकेदार काे नोटिस जारी कर दिया गया है।
डी के साेनी
एक्सईएन
जलदाय विभाग
--------
समय समय पर ठेकेदार काे अवगत कराया गया कारण बताओ नाेटिस जारी किया है।
नरेंद्र गुप्ता
सहायक अभियंता
जलदाय विभाग
-----------
याेजना स्वीकृत सत्रह साै मीटर में से टयूबबेल से गाॅव तक साढे चादह साै मीटर पानी की पाईप लाईन डाल दी गई है। शेष पानी लाईन तुरंत डाल दी जायेगी
चादू मीणा
जलदाय विभाग ठेकेदार

Post a Comment

Blogger